नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक 2.0 शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हुआ है. घर से बहार किसी जरूरी काम से ही निकलें. लेकिन अब देखने में आ रहा है कि लोग सेफ्टी का पालन करते हुए बाहर निकल रहे हैं. यदि इस वीकेंड आपको भी अपनी कार से कहीं बाहर जानें पड़ रहा है तो यहां हम आपको कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जो आपके सफ़र को आसन बना सकती हैं.
कार करें चेक
सुबह निकलने से पहले एक दिन पहले अपनी कार को ठीक प्रकार से जांच लें. गाड़ी के हेडलैम्प्स, फोग लैम्प्स, इंजन में कूलेंट की मात्रा और इंजन ऑयल को जांच लें, आप अपने साथ एक्स्ट्रा इंजन ऑयल और कूलेंट रख सकते हैं.
टायर्स में हवा का सही प्रेशर
ड्राइव पर निकलते समय गाड़ी के सभी टायर्स में हवा का प्रेशर सही रखें, इससे गाड़ी सही चलेगी और रास्ते में कोई दिक्कत नहीं होगी, अगर किसी टायर का वाल्व खराब हो या लीक हो तो उसे ठीक करवा लें. ताकि रास्ते में टायर से हवा न निकले.
ओवर स्पीड न करें
रात में गाड़ी चलाते समय ओवर स्पीड का ध्यान रखें, कोशिश कीजिये कि आपकी गाड़ी की रफ्तार कम हो, इससे आपका कंट्रोल गाड़ी पर बना रहेगा. अक्सर कुछ जगह ऐसी होती हैं जहां काफी अंधेरा होता है और खराब रास्तों का पता नहीं चल पता जिसकी वजह से हादसे हो जाते हैं.
केबिन लाइट रखें ऑफ
रात में ड्राइव करते समय हमेशा केबिन लाइट बंद ही रखें. इससे बाहर की लाइट समझने में दिक्कत नहीं होगी, साथ ही बाहर चलते किसी को भी कार के अंदर बैठे लोगों को अंदर की स्थिति का पता भी नहीं लग सकेगा, सेफ्टी के लिहाज से यह बेहतर है.
ऐसी जगहों पर गाड़ी न रोकें
रात में हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी रोकने से बचें, और यदि बहुत जरूरी हो तो आप किसी पेट्रोल पम्प या ढाबे/रेस्टोरेन्ट पर गाड़ी को रोक सकते हैं. गाड़ी रोकते समय पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें.
पावरबैंक साथ में रखें
आजकल नई कारों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा आती है, लेकिन रात के सफर के दौरान एक पावर बैंक अपने साथ लेकर चलें, क्योंकि फोन की बैटरी खत्म हो सकती है और जरूरत पड़ने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
खाने का सामान साथ रखें
अब चूंकि कोरोना वायरस खतरा है तो कोशिश कीजिए की बाहर का कुछ न खायें, इसके लिए आप घर का बना खाना ही साथ लेकर जायें. पानी नॉर्मल होना चाहिये, बहुत ज्यादा ठंडा पानी पीने से बचें. इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स और जरूरी दवाईयां भी अपने साथ लेकर चलें.
यह भी पढ़ें
कहीं सस्ते के चक्कर में महंगा न पड़ जाए सेकंड हैंड बाइक खरीदना, ये 5 जरूरी टिप्स करेंगे आपकी मदद
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI