Car WashingTips: अगर आप एक कार के मालिक हैं और चाहते हैं कि आपकी कार हमेशा साफ सुथरी और अच्छी कंडीशन में दिखे. न कि सड़क पर दिखने वालीं उन तमाम कारों के जैसी, जो कार कम बेकार ज्यादा दिखती है. ऐसा लगता है मानों कार खुद कह रही हो कि साफ़ कर दो, लेकिन कोई सुनता ही नहीं. इसीलिए हम आपको बिलकुल आसान से कुछ टिप्स बता रहे हैं. जिन्हे फॉलो कर आप अपनी कार को नया जैसा रख सकते हैं.


शैम्पू से करें धुलाई


बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि कई लोग कार धुलने के लिए डिजर्जेंट पाउडर का प्रयोग करते हैं. ये नहीं करना चाहिए इससे कार की सतह पर रूखापन आ जाता है. कार की बहरी साइड को धुलने के लिए हमेशा लिक्विड शॉप या शेम्पू का प्रयोग एक सॉफ्ट कपड़े के साथ करें.


टायर पर ब्रश रगड़ें


कार के टायर साफ़ करने के लिए कपड़े धुलने वाला बड़ा ब्रश यूज किया जा सकता है. इससे टायर के खांचों में भरी मिटटी आसानी से निकल जाती है और कार के टायर नए जैसे दिखने लगते हैं. साथ ही टायर में कोई कील बगैरह भी होगी तो आपको दिख जाएगी. जो यात्रा के समय आपको धोखा दे सकती है.


ऐसे लाएं शाइनिंग


कार को चमकाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. जोकि नुकसान भी पहुंचा सकती हैं शाइनिंग के लिए आप कंडीशनर, पॉलिशिंग या कोटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इनमें कंडीशनर कार की शाइनिंग के लिए सबसे सस्ता ऑप्शन है लेकिन अच्छी और टिकाऊ शाइनिंग के लिए वैक्स या पोलिश ही सही रहती है.


इंटीरियर की सफाई


केबिन के हिस्सों में धूल जमती रहती जिससे इंटीरियर काफी गंदा सा दिखने लगता है. इसके लिए आप साबुन-पानी के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए घोल में सॉफ्ट-सा कपड़ा भिगोकर इंटीरिअर को अच्छे से साफ़ किया जा सकता है.


कार्पेट की सफाई


इन सब के बाद आखिर में बचता है कार के निचले हिस्से में बिछने वाला कारपेट. जिसे सबसे ज्यादा गंदगी का समना करना पड़ता है. पैरों में लगी धूल मिटटी सब इस पर इकठी होती रहती है. कार के कार्पेट को अच्छी तरह से बहार निकालकर वैक्यूम क्लीनर या एअर कंप्रेसर से साफ़ करना ज्यादा अच्छा होता है. इससे सारी धूल मिटटी बहार निकल आती है. अगर ये मशीन न हो तो सॉफ्ट कपड़े से भी अच्छी तरह साफ़ किया जा सकता  है.


यह भी पढ़ें-


Old Car Selling Tips: नई कार लेने का मन है तो ऐसे बेचें पुरानी कार, कीमत मिलेगी शानदार 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI