नई दिल्लीः देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे दो मुख्य वजह हैं- पहला पेट्रोल की बढ़ती कीमत है और दूसरा बढ़ता प्रदूषण. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप बेहतर प्रोडक्ट चुन सकते हैं. बाजार में इस वक्त कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहे हैं, जो अलग-अलग फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं.
बजट
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले सब अपना बजट तय कर लें. बाजार में कई कीमत वाले स्कूटर मौजूद हैं. ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार विकल्प चुनें. आप उस रेंज के अन्य प्रोडक्ट को भी कंपेयर कर सकते हैं.
बैटरी कैपेसिटी
हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पावरफुल होगी तो वह बेहतर माइलेज दे पाएगा. स्कूटर खरीदने से पहले यह देख लें कि एक बार फुल चार्ज करने पर वह कितने किलोमीटर तक का सफर करा सकता है. इसके अलावा यह भी देख लें कि आपके स्कूटर की बैटरी कितने घंटे में फुल चार्ज होती है.
डिजाइन और वजन
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं तो उसकी डिजाइन और वजन जरूर देख लें. साथ ही यह भी पता कर लें कि आप उस स्कूटर पर कितना वजन लेकर ट्रैवल कर सकते हैं. यह स्कूटर के माइलेज से जुड़ा मामला हो सकता है. ऐसे में इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
स्पीड
इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड भी एक बहुत बड़ा फैक्टर होती है. कई स्कूटर ऐसे मोड़ दे रहे हैं जिनमें आप अलग-अलग स्पीड पर स्कूटर दौड़ा सकते हैं. हालांकि ज्यादा स्पीड पर आपका माइलेज कम हो जाता है. ऐसे में स्पीड के बारे में अभी पूरी जानकारी लेने के बाद ही स्कूटर खरीदें.
आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं 15 लाख रुपए तक की ये शानदार कारें, जानिए फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI