भारत में लोग तेज स्पीड में कार चलाते हैं लेकिन एंट्री लेवल की कारों को तेज स्पीड में चलाते वक्त कई बार कार का बैलेंस बिगड़ जाता है. कई बार सड़क पर कार स्टेबल नहीं हो पाती और लहराने लगती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एंट्री लेवल की कारों का वजन कम होता है जिन्हें तेज स्पीड में कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आपकी कार तेज गति में है और आप शार्प मोड़ से गुजरते हैं तो कार के पलटने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में आपको कार चलाते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. आज हम आपको ऐसी टिप्स देंगे जिससे आप हल्की कार से भी आसानी से स्मूथ ड्राइव कर सकते हैं. आइए जानते हैं एंट्री लेवल कारों की सेफ ड्राइविंग टिप्स.


इकॉनमी स्पीड में ड्राइव करें- अगर आप एंट्री लेवल की कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको स्पीड का खास ख्याल रखना चाहिए. कोशिश करें कि कार हमेशा इकॉनमी स्पीड में ही चलाएं. इससे आपकी कार स्टेबल रहेगी जिसे आप आसानी से हैंडल कर सकते हैं. अगर आप खराब सड़क पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए ड्राइविंग का बेस्ट तरीका हो सकता है.


कार को ओवर लोड न करें- छोटी कार को ड्राइव करते वक्त आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार ओवर लोड न हो. ज्यादा वजन से कार का बैलेंस बिगड़ सकता है. इसके अलावा कार को हैंडल करना भी काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार लोग कार में क्षमता से ज्यादा पैसेंजर्स बैठा लेते हैं. इससे आपकी कार डिसबैलेंस हो सकती है. बड़ी कार ज्यादा वजन को मैनेज कर लेती हैं लेकिन छोटी कार में ये लोड परेशान करता है.


हैवी ब्रेक लगाने से बचें- अगर तेज स्पीड में कार चला रहे हों तो ड्राइविंग के दौरान आपको हैवी ब्रेकिंग से बचना चाहिए. हल्की कार में हैवी ब्रेक लगाने से कार का संतुलन बिगड़ सकता है. ऐसे में जब आपको ब्रेक लगाना हो तो आराम से ब्रेक प्रेस करें. ऐसा करने से कार संतुलन बिगड़े बिना आराम से रुक जाएगी. सबसे अच्छी बात ये है कि इस ट्रिक से आपके साथ बैठे लोगों को भी किसी तरह की परेशानी या झटका महसूस नहीं होगा.


मोड पर स्पीड कम रखें- कार चलाते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि कभी भी तेज स्पीड में टर्न ना लें. दरअसल एंट्री लेवल की कार वजन में हल्की होती हैं जिससे आपकी कार कभी भी पलट सकती है. जब आप हल्की कार को तेज स्पीड में मोड़ते हैं तो कार के पीछे की ओर से पलटने का खतरा रहता है. इससे आप हादसे का शिकार हो सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI