कार चलाते समय इन 10 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है काफी नुकसान
नॉर्मल कारों के साथ-साथ ऑटोमैटिक कार चलाने वाले भी इन बातों का खास ध्यान रखें, नहीं तो कार पर ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: कार चलाते वक्त लोग अक्सर ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर जाते हैं जो गाड़ी को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं. हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो हम जाने अनजाने में कर देते हैं. हमें गाड़ी चलाते हुए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारी गाड़ी ठीक तरीके से चले और गाड़ी ज्यादा खर्चा ना मांगे.
1. गाड़ी चलाते वक्त ज्यादा गियर लीवर पर हाथ ज्यादा देर ना रखें. इससे गियर लीवर इंटर्नल गियर पार्ट्स से जुड़ा होता है. और लंबे समय तक उस पर हाथ रखने से उस पर दबाव बनता है. इससे गियर लीवर के टीथ घिसने लगते हैं और गियर बॉक्स को नुकसान पहुंचता है.
2. लंबे समय तक क्लच पर पैर ना रखें. ऐसा करने से गाड़ी की क्लच प्लेटें खराब हो जाएंगी और कार पिकअप कम देगी जिससे माइलेज पर प्रभाव पड़ेगा. अपना पैर ज्यादा देर तक क्लच पैडल पर ना रखें.
3. ज्यादातर लोग स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीमी तो कर लेते हैं लेकिन फिर गाड़ी को उसी गियर में उठा लेते हैं. इससे इंजन पर लोड पड़ता है. ब्रेकर या गड्ढे से गाड़ी उठाते समय गियर जरूर कम करें.
4. खड़ी गाड़ी के दौरान गियर डालकर क्लच दबाकर ना बैठें. इससे भी गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान पहुंचता है.
5. किसी भी ढलान से गाड़ी उतारते समय गाड़ी को बंद ना करें. ऐसा करने से गाड़ी के ज्यादातर फीचर काम करना बंद कर देते हैं. जैसे पावर स्टीयरिंग. कई बार तो ब्रेक भी काम करना बंद कर देते हैं. जिससे जान का जोखिम भी बना रहता है.
6. कई लोग गाड़ी को चढ़ाई पर चढ़ाते समय हाफ क्लच का इस्तेमाल करते हैं. इससे अच्छा ये है कि आप अपना हैंडब्रेक खींचें. इसके बाद गाड़ी को फर्स्ट गियर में डालें, धीरे-धीरे हैंडब्रेक के साथ क्लच छोड़िए और एक्सलेरेटर छोड़कर गाड़ी को आराम से बढ़ाइए.
7. अपनी गाड़ी को कभी भी दूसरे गियर में ना उठाएं. ऐसा करने से गाड़ी के इंजन पर लोड़ पड़ेगा और इंजन सीज भी हो सकता है. हमेशा गाड़ी को सिर्फ पहले गियर में ही उठाएं.
8. गाड़ी को रिवर्स या फॉरवर्ड करते हमें बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. जब आप गाड़ी को रिवर्स करके फॉरवर्ड करें तो पहले गाड़ी को रुकने दें उसके बाद ही फॉरवर्ड करें. ऐसा नहीं करेंगे तो गाड़ी को नुकसान हो सकता है.
9. आजकल ऑटोमैटिक गाड़ियों में पार्किंग मोड आता है. इन गाड़ियों में एक पार्किंग मोड होता है. लोग अक्सर गाड़ी को सिर्फ P मोड पर लगाकर छोड़ देते हैं. ऐसा करने से गाड़ी का सारा लोड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स में लगे एक पिन पर पड़ जाता है. पार्किंग मोड के साथ हमेशा हैंडब्रेक खींचना ना भूलें.
10. गाड़ी चलाते वक्त अचानक ब्रेक लगाकर एकदम से एक्सीलेरेटेर ना दें इससे भी गाड़ी को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है. ऐसा करने से गाड़ी माइलेज कम देती है, जल्दी जल्दी सर्विस करानी पड़ती है और टायर भी जल्दी घिसते हैं. ऐसा बिल्कुल भी ना करें और गाड़ी को सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें
नई 2020 Datsun Redi-GO Faclift भारत में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत 3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये बेस्ट किफायती कारें, जानें फीचर्स