आज की यंग जनरेशन मोटरसाइकिल या बाइक के लिए काफी क्रेजी होती है. दरअस मोटरसाइकिल को ये युवा टशन जमाने और अपने स्टाइल स्टेटमेंट का एक अहम हिस्सा मानते हैं. बाइक या मोटरसाइकिल ट्रांसपोर्टेशन का एक अच्छा साधन तो है ही वहीं ये रफ्तार के शौकिनों की पहली पसंद भी है. लेकिन नई बाइक खरीदते समय कुछ बातों की जानकारी न होने की वजह से जो चाहते हैं वैसी बाइक नहीं खरीद पाते हैं और बाद में पछताते हैं. ऐसे में हम बाइक के शौकिनों को कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो नई बाइक खरीदने के दौरान आपके बड़ी काम आएंगी.
टॉर्क और पावर पर ध्यान देना है जरूरी
बाइक खरीदते समय आपको उसके टॉर्क और पावर के बारे में जरूर पता होना चाहिए. दरअसल बाइक का पिकअप टॉर्क पर ही डिपेंड करता है. जितना ज्यादा टॉर्क होगा उतना ही अच्छा बाइक पिकअप देगी. यहां ये भी बता दें कि बाइक में टॉर्क और पावर की वैल्यू एक जैसी होती है.
बाइक का पिकअप और टॉर्क कितना अच्छा है ये जानने के लिए देखना चाहिए कि बाइक कितने आरपीएम (रोटेशन प्रति मिनट) यानी एक मिनट में इंजन कितनी बार घूमता है व बाइक कितने एनएम टॉर्क और कितना पीएस पावर दे रही है. कम आरपीएम पर ज्यादा टॉर्क और पावर सही रहता है. जितना ज्यादा टॉर्क और पावर हाइक में होगा उतना ही कम माइलेज बाइक देती है.
2 इलेक्ट्रिक स्टार्ट
आज बाजार में मिलने वाली सभी बाइक्स में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया जाता है. इसमें बाइक को एक बटन से स्टार्ट किया जा सकता है. इस फीचर के सेलेक्शन के दौरान यह ध्यान रखना चाहिए कि इलेक्ट्रिक स्टार्ट से बाइक किसी भी गियर में स्टार्ट की जा सके. यानी अगर किसी भीड़भाड़ वाले स्थान पर बाइक चौथे गियर में भी बंद होती है तो बिना गियर बदले भी बाइक को स्टार्ट किया जा सके.
3- डिस्क ब्रेक को देखना है जरूरी
बता दें कि बाइक्स में डिस्क ब्रेक एक ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी है. इसमें पहियों में एक डिस्क लगी होती है. इस डिस्क की सहायता से बाइक की ब्रेकिंग मजबूत हो जाती है. इससे बाइक एकदम रूक भी सकती है. यदि आप बाइक में डिस्क ब्रेक भी चाहते हैं तो सेलर से इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर लें.
अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जरूर देखें.
इन दिनों लगभग सभी बाइकों में कंपनियां अल़ॉय व्हील्स टायर्स लगा रही है. इनका फायदा यह है कि ये हल्के और मजबूत होते हैं. वहीं ट्यूबलेस टायर्स में टायर पंक्चर होने पर हवा पूरी तरह नहीं निकलती है यानी आप बाइक को कुछ दूरी पर ले जा सकते हैं. जो भी टायर वाली बाइक आप खरीद रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर ले लें.
सस्पेंशन
बाइक्स मं दो प्रकार के सस्पेंशन दिए जाते हैं. एक नॉर्मल और दूसरा नाइट्रॉक्स. सस्पेंशन का काम राइडर और पीछे बैठने वाली सवारी को झटकों से बचाने का होता है. बाइक का सस्पेंशन जांचने के लिए गड्ढों में चलाकर देखना चाहिए.
डिजिटल स्पीडोमीटर जरूर देखें
स्पीडोमीटर का काम बाइक की स्पीड बताना होता है. अधिकतर बाइक्स में एनालॉग ही दिया जाता है. लेकिन आजकल आ रही बाइक्स में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जा रहा है. अगर ये खराब हो जाये तो सही करने में काफी खर्चा भी आ सकता है. इसलिए खरीदने से पहले इसकी पूरी जानकारी लें.
ये भी पढ़ें
जानिए पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का क्या है प्रोसेस, गलती करने पर फीस भी हो जाती है जब्त
नए साल पर खरीदें हाइब्रिड कार, जानिए माइलेज के अलावा और क्या हैं फायदे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI