सेकेंड हैंड बाइक खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, भविष्य में नहीं होगी कोई दिक्कत
सेकेंड हैंड बाइक कम बजट में अच्छा विकल्प साबित होती हैं, लेकिन कई बार हम इन्हें खरीदने से पहले कई गलतियां कर देते हैं. हमें बाकइ की डील करने से पहले इन बातों का खास ध्यान देना चाहिए.
नई दिल्ली: अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम हैं तो सेकेंड हैंड बाइक एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. हालांकि पुरानी बाइक खरीदने के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं, लेकिन हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर भविष्य में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं. आइए जानते हैं सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
बाइक खरीदने से पहले इन बातों कार रखें खास ख्याल
बाइक नई हो या पुरानी खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेनी चाहिए.
पुरानी बाइक को यूज्ड-बाइक ब्रोकर, ऑनलाइन या फिर बाइक के ऑनर से सीधे खरीद सकते हैं.
खरीदने से पहले उस बाइक की कीमत तीन जगह कम्पेयर कर लें.
डील करने से पहले पार्ट्स की अच्छी से तरह से जांच पड़ताल कर लें.
बाइक के टायर विशेष रूप से चेक कर लें. अगर टायर ज्यादा पुराने हैं तो बदलवाकर देने के लिए कहें.
बाइक का सौदा करने से पहले इसके पेपर्स को अच्छी तरह से चेक कर लें.
डील के बाद बाइक के पेपर्स और रजिस्ट्रेशन को ट्रांसफर करा लें.
इंश्योरेंस पेपर्स की जांच कर लें. साथ ही साथ ये भी पता कर लें कि बाइक सेकेंड पार्टी की है या थर्ड पार्टी की.
सबसे जरूरी बात ये कि बाइक की कहीं ईएमआई और लोन तो बाकी नहीं है. इस बात की अच्छी तरह से पड़ताल कर लें.
ये भी पढ़ें
Bajaj Pulsar 125 और Honda Livo BS6 में कौनसी बाइक है बेस्ट, जानें फीचर्स और कीमत Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, शुरूआती कीमत 99,950 रुपये