नई दिल्ली: देश में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है और इस बारिश के मौसम में लोग अक्सर लंबे सफर पर निकल पड़ते हैं. ऐसे में अब हमें सड़क पर कार चलाते वक्त कई सावधानियां बरतनी होंगी. कार चलाते वक्त हम छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं बारिश के मौसम में कार चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


कार की करवाएं सर्विस


बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही कार की सर्विस करवा लेनी चाहिए. क्योंकि बरसात में गाड़ी कई तरह की दिक्कत करने लगती है. बारिश में कार चलते-चलते न रुके, इसलिए उसे पहले ही मैकेनिक को एक बार दिखा देना चाहिए.


घिसे हुए टायर को करें चेंज


बरसात में कार के टायर की अहम भूमिका होती है क्योंकि बारिश के कारण सड़कों में फिसलन बढ़ जाती है और अगर आपकी कार के टायर घिस चुके हैं तो ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में बारिश के सीजन से पहले ही कार के घिसे हुए टायर को बदलवा लें.


ब्रेक की करें जांच


इसके अलावा कार के वाइपर और ब्रेक भी चेक कर लें क्योंकि बारिश में एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए ब्रेक बिल्कुल ठीक होने चाहिए और बारिश में आगे की गाड़ी सही से दिखाई दे इसलिए वाइपर भी सही काम करना चाहिए.


तेज रफ्तार से बचें


बरसात के मौसम में तेज रफ्तार से कार चलाने से बचें. बारिश में ओवर स्पीडिंग की वजह दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कार बिल्कुल धीमी गति से चलाएं. इसके अलावा एक दम से ब्रेक लगाने से बचें.


कार में गीले न बैठें


अगर आप बारिश में भीग गए हैं तो गीले कार में न बैठें. बैठने से पहले अपने आप को सुखा लें या फिर कार की सीटों पर कोई कपड़ा डाल लें. गीले बैठने से कार की सीटे गीली हो जाती हैं, जिससे बाद में उनमें से बदबू आने लगती हैं.


ये भी पढ़ें


हमेशा अपनी कार में रखें ये 6 जरूरी चीजें, सफ़र के दौरान नहीं होगी कोई दिक्कत

जानिये क्यों जरूरी है कारों के लिए एयरबैग्स और ये कैसे करते हैं काम

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI