देशभर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. सर्दियों में सफर करना कोई आसान काम नहीं है, और जब आपको खुद कार ड्राइव करके कहीं जाना हो तो ये थोड़ा और कठिन हो जाता है. सर्दियों में कोहरे के चलते ड्राइविंग में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कोहरे में ड्राइविंग किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे दुर्घटना की संभावना खत्म हो जाए.


कार को कुछ देर स्टार्ट करके छोड़ दें
सर्दी में अगर आप सफर पर निकल रहे हैं तो कार को कुछ देर स्टार्ट करके छोड़ दें. इससे गाड़ी का इंजन गर्म हो जाएगा. ऐसा करने से इंजन पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा. अगर आप डीजल गाड़ी चलाते हैं तो आपको ये जरूर करना चाहिए.


बैटरी की केयर है जरूरी
सर्दियों में बैटरी की केयर बहुत जरूरी हो जाती है. कार की बैटरी हमेशा चार्ज रहनी चाहिए. जो लोग कार को कई दिन तक नहीं चलाते वो 3-4 दिन में अपनी कार को थोड़ा थोड़ा चलाते रहें. ऐसा करने से कार की बैटरी चार्ज रहती है


जरूरी है फॉग लाइट
कोहरे और धुंध के दौरान टू व्हीलर के साथ-साथ फोर व्हीलर्स के लिए फॉग लाइट बहुत अहम है. फॉग लाइट गाड़ी की हेडलाइट के साथ फिट की जाती है. इसकी कलरफुल लाइट कोहरे को हटा देती है. इससे ड्राइवर को आगे का रास्ता साफ दिखाई देता है. इस लाइट की मदद से आगे की गाड़ी अंदाजा हो जाता है.


डीफॉगर का करें इस्तेमाल
घने कोहरे के दौरान कार के डीफॉगर फीचर का इस्तेमाल जरूर करें. आजकल ज्यादातर कंपनियां नई कारों में ये फीचर दे रही हैं. कई बार रियर ग्लास पर काफी नमी आ जाती है ऐसे में डीफॉगर से काफी मदद मिलेगी.


हर वक्त न जलाएं इमरजेंसी इंडिकेटर
अक्सर लोग सर्दी में फॉग होने पर इमरजेंसी इंडीकेटर यूज करते हैं ताकि ब्लिंक लाइट फॉग में दिखे और आप किसी एक्सीडेंट से बचे रहें. लेकिन हर वक्त इमरजेंसी इंडिकेटर के इस्तेमाल से बचें और हेडलाइट यूज करें, क्योंकि टर्न लेते वक्त आपने अगर इंडिकेटर ऑन नहीं किया तो कार का एक्सीडेंट हो सकता है.


रेडियम स्टिकर्स भी हैं अहम
फॉग लाइट के अलावा कोहरे में रेडियम स्टिकर्स की भी अहम भूमिका होती है. ये बहुत काम आते हैं और साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. आप इन स्टीकर्स को गाड़ी की चारों तरफ लगा सकते हैं. जिनसे ये धुंध में लाइट पड़ने पर चमक उठते हैं और हादसे से बचा सकते हैं.


फॉग लैंप को फिट रखें
सर्दी में जब कोहरा रहता है तो आपके फॉग लैंप का फिट होना जरूरी है. क्योंकि फॉग लाइट ऑन करने से आपको कोहरे में ड्राइविंग करने में आसानी रहेगी.


एंटी फॉगिंग एलिमेंट यूज करें
सर्दियों में कार के अंदर भी फॉग आ जाता है ऐसे में इसे दूर करने के लिए आप एंटी फॉगिंग स्प्रे यूज कर सकते हैं. मार्केट में सिलिका जेल जैसे प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनसे कार के अंदर की फॉग दूर हो सकती है.


ठीक रखें वाइपर
अगर कार के वाइपर खराब हो गए हैं या उनकी रबड़ खराब हो रही है तो उसे चेंज कर लें. सर्दी में विंडशील्ड पर फॉग जमा हो जाता है या ओस रहती है तो क्लीन करने के लिये सही वाइपर का होना जरूरी है.


ये भी पढ़ें


सर्दियों में भी आपकी कार देगी बेहतर माइलेज, ऐसे करें कार को मेंटेन

प्रेग्नेंसी के दौरान कार चलाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा मां और बच्चे को नुकसान

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI