नई दिल्लीः अगर आप लंबे समय से कार चला रहे हैं, तो आपको पता होगा कि आपके कार चलाने का अंदाज माइलेज को प्रभावित करता है. अगर आप स्मूथ तरीके से कार चलाते हैं, तो कार बेहतर माइलेज देती है. अक्सर लोग इस बात से अनजान होते हैं. आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी कार का माइलेज बेहतर कर सकते हैं और फ्यूल बचा सकते हैं. इसके लिए आपको मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नहीं है. 


एक स्पीड में ड्राइव करें


अगर आप अपनी कार को एक स्पीड में चलाएंगे तो वह बेहतर माइलेज देगी. आप बार-बार उसकी स्पीड को ज्यादा या कम करेंगे तो उसका माइलेज प्रभावित होगा. खासतौर से अगर आपकी कार पुरानी है तो आपको ज्यादा सावधानी से चलाने की जरूरत है. इसके अलावा आप सोच समझकर गियर चेंज करें.


टायर्स रखें फिट 


अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो आप अपने कार के टायर को जरूर चेक कर लें. उनमें हवा चेक कर लें और यह देख लें कि किसी तरह कि कोई परेशानी ना हो. अगर आपकी कार के टायर की कंडीशन बढ़िया है तो कार का माइलेज भी बेहतर निकलेगा. पुराने या ज्यादा इस्तेमाल किए गए टायरों के साथ ड्राइव करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है.


ओवरलोडिंग ना करें


आपको जानकर हैरानी होगी कि कार में ज्यादा सवारी होने पर उसका माइलेज प्रभावित होता है. ऐसे में किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाते वक्त आप कार की क्षमता के अनुसार ही बैठें. इससे आपकी कार बेहतर तरीके से परफॉर्म कर पाएगी. ओवरलोडिंग करना गैरकानूनी भी होता है और आपका चालान किया जा सकता है.


रेड लाइट और ट्रैफिक में AC बंद कर दें 


गर्मियों में अधिकतर लोग कार में एसी का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप रेड लाइट पर खड़े हैं या ज्यादा ट्रैफिक में ड्राइव कर रहे हैं, तो आपको अपनी कार का एसी बंद कर लेना चाहिए. जब कार स्लो चल रही हो या ट्रैफिक में खड़ी हो उस वक्त एसी चलाने से उसके इंजन पर लोड बढ़ जाता है और माइलेज प्रभावित होता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI