सड़क दुर्घटना से बचे रहना चाहते हैं तो ड्राइविंग करते वक्त ये 5 बातें हमेशा रखें ध्यान
गाड़ी चलाना हर किसी का शौक होता है. लेकिन एक सेफ ड्राइविंग करना हर किसी के बस की बात नहीं होती और यही वजह है कि रोड एक्सीडेंट के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
अक्सर देखा जाता है कि बारिश में लोगों को लॉन्ग ड्राइव पर जाना भी काफी पसंद होता है. लेकिन इस दौरान की गई एक छोटी सी लापरवाही कभी कभी बड़े हादसे में बदल जाती है. और कई बार इन हादसों में लोगों की जान भी चली जाती हैं. ज्यादातर ऐसे हादसों का शिकार युवा पीढ़ी होती है जो अक्सर कई चीजों में लापरवाही बरतती हैं. गाड़ी चलाते हुए मौज-मस्ती करना उनको काफी भारी पड़ सकती है. ऐसे में अगर आप ड्राइविंग करते वक्त बातों और सावधानियों का ध्यान रखेंगे तो कई हादसों से बच सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन महत्वपूर्ण बातों के बारे में-
1. फोन का इस्तेमाल - फोन आज सभी की लाइफ का जरूरी हिस्सा बन गया है. आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई मोबाइल फोन का यूज करता है. और फोन पर बात करना, चेट से करना या फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी एक ट्रेंड बन गया है. ऐसे में कई लोग लापरवाही बरतते हुए गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करते हैं.और उनकी ये लापरवाही उनकी जान खतरे में डाल देती है. इसलिए गाड़ी ड्राइव करते वक्त मोबाइल का यूज नहीं करना चाहिए.
2. हेडफोन का यूज – गाड़ी चलाते हुए कभी भी हेडफोन या ईयरफोन का यूज नहीं करना चाहिए. क्योंकि उससे हमें बाहर की आवाज नहीं सुनाई देती. जिससे एक्सीडेंट होने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए हमें हमेशा कार में लगे स्पीकर में ही धीरे आवाज में म्यूजिक सुनना चाहिए.
3. तेड स्पीड में गाड़ी ना चलाएं – अक्सर देखा जाता है कि लोग खाली रोड देखकर गाड़ी को तेज स्पीड में चलाते हैं. जो बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में कई बार गाड़ी के ब्रेक फेल होने की भी संभावना बढ़ जाती है. इसलिए गाड़ी को हमेशा नियंत्रित स्पीड में ही चलाना चाहिए. जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो.
4. नशा करके गाड़ी न चलाएं– ड्राइविंग करते वक्त हमें किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए. क्योंकि देश में ज्यादातर हादसों का कारण नशा ही पाया जाता है. इसके साथ ही हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को कोई खाने की चीज नहीं देनी चाहिए. इससे उसका ध्यान भटक सकता है. जो हादसे का कारण बन सकता है।
5. रेड लाइट जंप– गाड़ी चलाते हुए हमेशा हमें रोड के अलावा सिग्नल का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. अगर सिग्नल पर रेड लाइट दिखाई देती है तो हमें तुरंत रूक जाना चाहिए.और उसे कभी भी क्रॉस नहीं करना चाहिए. ऐसे करना भी हादसे का कारण बन सकता है.
ये भी पढ़ें
बारिश और कड़कती बिजली के दौरान सेल्फी लेने से जा सकती है आपकी जान, जानिए वजह
Best CNG Cars: बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से हैं परेशान तो ये CNG कारें बन सकती हैं आपकी पसंद