नई दिल्ली: हर कोई यही चाहता है कि उसकी गाड़ी बीच-रास्ते में ब्रेक डाउन का शिकार न हो. लेकिन ऐसा तभी सम्भव हो सकता है जब आप अपनी गाड़ी की रेगुलर सर्विस कराएं और सही तरीके गाड़ी चलायें. सर्विस की बात करें तो अपनी कार की सर्विस हमेशा ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करानी चाहिए, यह अपकी कार और आपके लिए फायदेमंद होगा. समय और थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में किसी लोकल जगह जाने से बचें. अगर भी इस वीकेंड कार की सर्विस कराने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि कोई दिक्कत न हो.

कार की सर्विस हमेशा ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कराएं


अक्सर लोग थोड़े से पैसे और समय बचाने के चक्कर में लोकल/ अनऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाकर सर्विस करा लेते हैं, अक्सर देखने में आता है कि ऐसे लोकल सर्विस सेंटर पर मैकेनिक डुप्लीकेट पार्ट्स कार में लगा देते हैं जिसकी वजह से लगा देते हैं जिसकी वजह से कई बार यह महंगा भी पड़ जाता है और गाड़ी का भारी नुकसान होने लगता है.


सर्विस कराने से पहले यह काम जरूर करें


ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाकर सबसे पहले कार में जो भी खराबी है उसके बारे में मैकेनिक को बताएं और कितना खर्चा आएगा उस बारे में भी बात करें. यदि आप ऐसा नहीं करते तो मैकेनिक बाद में आपको कुछ भी खराबी बता कर आपके पैसे लूटने का काम करते हैं. ये लोग फालतू में नए पार्ट्स लगा कर आपका बिल लम्बा कर देते हैं. इसलिए सर्विस से पहले गाड़ी में होने वाले खर्चे के बारे में पूरी जानकारी लें.


सामने ही कराएं सर्विस


जब भी कार की सर्विस कराने जायें तो टाइम निकाल कर जायें, और कोशिश करें कि गाड़ी की सर्विस आपके सामने ही हो. ऐसा करने से मैकेनिक कोई गड़बड़ी करने की कोशिश भी नहीं करेगा. और आपको पता होगा कि गाड़ी में क्या लगाया जा रहा है और क्या हटाया जा रहा है.


सर्विस के बाद टेस्ट ड्राइव जरूर करें


जब आपकी कार की सर्विस हो जाए तो एक बार कार की टेस्ट ड्राइव जरूर करें, ऐसा करने से यदि कार में कोई कमी रह गई हो तो उसे उसी समय आप ठीक करा सकते हैं.  अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी कार न सिर्फ बेहतर रहेगी बल्कि आपकी जेब पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा.


यह भी पढ़ें



Sports बाइक्स से बोर हो गये हैं तो चलाइये ये क्रूज़ बाइक्स, बजट में फिट और परफॉरमेंस में हिट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI