Keeway V-Cruise 125: कीवे ने लॉन्च की नई 125cc क्रूज़र बाइक, जानिए कीमत और खासियत
इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से होती है, जिसकी कीमत 2,00,926 रुपये से शुरू होती है. यह 3 वेरिएंट और 13 रंगों में उपलब्ध है. इसमें 349cc BS6 इंजन मिलता है.
![Keeway V-Cruise 125: कीवे ने लॉन्च की नई 125cc क्रूज़र बाइक, जानिए कीमत और खासियत Keeway V Cruise 125 Keeway Motors launched a new cruiser bike in India know the price Keeway V-Cruise 125: कीवे ने लॉन्च की नई 125cc क्रूज़र बाइक, जानिए कीमत और खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/42cbd07e4b800d06a80f430dd79867c71676371241166456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Keeway New Bike: हंगर की मोटरसाइकिल निर्माता ब्रांड कीवे ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई बाइक लॉन्च की है. भारत में कीवे अपनी बाइक को एएआरआई (आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया) के माध्यम से लॉन्च करती है, जो बेनेली, क्यूजे और मोटो मोरिनी जैसे ब्रांड की बाइक की भी बिक्री करती है.
कितनी है कीमत?
अब, कीवे ने वी-क्रूज 125 नाम की एक नई 125सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की है. यह वी-ट्विन इंजन के साथ एक 125सीसी क्रूजर बाइक है. कीवे वी-क्रूज 125 एक चीनी अपस्टार्ट कंपनी की रीबैज्ड बेंडा मोटरसाइकिल है. नई कीवे वी-क्रूज 125 बाइक भारत में 3.89 लाख रुपये में लॉन्च हुई है. बेंडा के वी-क्रूज 125 को चुनिंदा बाजारों में कीवे वी-क्रूज 125 के नाम से लॉन्च किया गया है.
कैसा है डिजाइन
दोनों बाइक अगर एक साथ खड़ी हों तो पार्क डिजाइन के मामले में V302 C और V-Cruise 125 में कोई ब्रांडिंग को छोड़कर अंतर नहीं है. इस बाइक की फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक के साथ स्लॉटेड ब्रेक रोटर्स, फ्रंट में USD फोर्क्स, इंजन ब्लॉक साइज, चेसिस, रियर टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर, 15L फ्यूल टैंक, हैंडलबार, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राउंड हेडलाइट, फ्रंट में रेडिएटर और बार-एंड मिरर दिया गया है. साथ ही अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट रूटिंग और एंड कैन, बैटरी बॉक्स कवर, फ्यूल टैंक पर ब्रांडिंग, फ्रंट और रियर फेंडर, सबफ्रेम, राउंड प्रोट्रूडिंग टेल लाइट, नंबर प्लेट होल्डर और आगे और पीछे के टर्न इंडिकेटर्स भी एक समान हैं. दोनों बाइक डाइमेंशन में भी बिल्कुल एक समान हैं. दोनों की लंबाई 2.12 मीटर, चौड़ाई मीटर और ऊंचाई 1.05 मीटर है.
इंजन
V3102C का वजन 167 किलोग्राम है, जबकि वी-क्रूज का वजन 140 किलोग्राम है. V302C में डुअल-चैनल ABS है, जबकि V-Cruise 125 में CBS मिलता है. बड़े इंजन के साथ, कीवे वी302सी 29.09 bhp की पॉवर और 26.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है. जबकि कीवे वी-क्रूज 125 सिर्फ 13.7 bhp की पावर और 14.4 Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह बाइक भारत में कीवे के-लाइट 250V और कीवे V302C जैसी क्रूजर लाइनअप में जुड़ गई है.
रॉयल एनफील्ड मेटियर से होता है मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से होती है, जिसकी कीमत 2,00,926 रुपये से शुरू होती है. यह 3 वेरिएंट और 13 रंगों में उपलब्ध है. इसमें 349cc BS6 इंजन मिलता है.
यह भी पढ़ें :- मारुति लाने जा रही है ये तीन कारें, जानिए कीमत और खासियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)