Tiktok Car theft Challenge: अमेरिका में शुरू हुए टिकटॉक के कार चोरी चैलेंज के बाद वाहन निर्माता कंपनियां हुंडई और किआ ने अपनी कारों के लाइनअप में सेफ्टी सिस्टम में अपडेट की पेशकश की है. जिन वाहनों में एंटी-थेफ्ट डिवाइस नहीं है, उनके लिए यह सेफ्टी सिस्टम अपग्रेड बिल्कुल फ्री होगा. इस सोशल मीडिया चैलेंज के कारण कार चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया था. 


क्या हुआ है अपडेट?


जारी किया गया नया सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलार्म के साउंड की लंबाई को 30 सेकंड से एक मिनट तक बढ़ाने के लिए थेफ्ट अलार्म सॉफ़्टवेयर लॉजिक को अपडेट करता है. इसके लिए इग्निशन स्विच में की (चाबी) की जरूरत होती है.  


कितनी कारें होंगी अपग्रेड


नेशनल ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार इस सिक्योरिटी अपडेट के लिए Hyundai और Kia की क्रमशः 38 लाख और 45 लाख कारें योग्य हैं. हुंडई मोटर अमेरिका के सीईओ रैंडी पार्कर ने कहा, "हमने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों के मालिकों को इस अपग्रेड जो जल्द उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता दी है. डीलर को सबसे पहले उन लोगों को यह सर्विस देंगे, जिनकी गाड़ी को चोरी करने की कोशिश की जा चुकी है."


कैसे चोरी हो रही है कारें?


NHTSA के अनुसार, टिकटॉक सोशल मीडिया चैलेंज के कारण वाहनों में इम्मोबिलाइज़र की कमी उजागर हुई, जिसके कारण 14 दुर्घटनाओं की खबर सामने आ चुकी है, जिस कारण आठ से मौतें हो चुकी हैं. इस टिकटॉक चैलेंज में दिखाया गया है कि कैसे यूएसबी कॉर्ड और स्क्रूड्राइवर की मदद से किआ और हुंडई कारों को हॉट-वायर किया जा सकता है. 


बढ़ गई हैं चोरी की घटनाएं


सितंबर 2022 में, इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट फॉर हाइवे सेफ्टी, यूएस ने एक स्टडी रिपोर्ट जारी की थी, जिसमे यह कहा गया था कि हुंडई और किआ की कारें को टार्गेट करना चोरों के लिए आसान काम है. कोविड के दौरान कार चोरी की घटनाओं में वृद्धि की देखने को मिली थी. अमेरिका में टार्गेट हो रही इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक इमोबिलाइज़र नहीं है, जिस कारण चोरों को इग्निशन सिस्टम को बायपास करने में मदद मिलती है.


यह भी पढ़ें :- Most Expensive Scooters: ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे स्कूटर, देखिए पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI