Kia Carens CNG Launch: देश में सीएनजी कारों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. बाजार में मौजूद कई कार निर्माता कंपनियां इस समय सीएनजी सेगमेंट की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं. पिछले कुछ समय में हमें बाजार में कई नए सीएनजी मॉडल्स देखने को भी मिले हैं. इसकी डिमांड का सबसे बड़ा कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों का बढ़ना है. फिलहाल मारुति सुजुकी इस सेगमेंट की सबसे अग्रणी कंपनी है. इस सेगमेंट में बढ़ते बाजार को देखते हुए, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स जल्द ही देश में अपनी सीएनजी कारें लॉन्च कर सकती है. इसमें किआ कैरेंस सीएनजी भी शामिल होगी. लॉन्चिंग के बाद इस कार की टक्कर मारुति अर्टिगा सीएनजी और मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी जैसी कारों से होगी. यह एक दमदार 7 सीटर सीएनजी कार होगी, जो बाजार में एक बेहतर विकल्प के रूप में उभर सकती है. 


कैसा होगा इंजन?


किआ कैरेंस सीएनजी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ एक 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. यह इंजन 140 PS पावर और 242 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है.  


मिलेगी ज्यादा माइलेज 


7 सीटर सीएनजी कार के सेगमेंट में फिलहाल देश में बहुत अधिक मांग है. किआ कैरेंस सीएनजी के लॉन्च होने के बाद इसमें ज्यादा माइलेज और कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. जबकि लुक और डिजाइन के मामले में भी किआ कैरेंस, मारुति अर्टिगा सीएनजी से बेहतर है. 


कितनी होगी कीमत?


किआ कैरेंस वर्तमान में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है. इस कार में 6 और 7 सीटर का विकल्प मिलता है. यह कार प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे ट्रिम्स के साथ कुल 19 वेरिएंट्स में आती है. फिलहाल इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये के बीच है. जबकि कैरेंस सीएनजी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये हो सकती है. 


सॉनेट में भी मिलेगा सीएनजी का विकल्प 


मीडिया में चल रही खबरों के किआ मोटर्स आने वाले कुछ महीनों में अपनी SUV कार सोनेट को भी सीएनजी वर्जन में लॉन्च कर सकती है. यह कार लॉन्चिंग के बाद जल्द बाजार में आने वाली मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक हैचबैक, SUV, क्रॉसओवर को बनाने में जुटी है मारुति, 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI