Kia Carens: इस समय बाजार में बड़ी एमपीवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ऐसे में यदि आप भी एक नई एमपीवी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा एक ऐसे मॉडल के बारे में, जो अपने सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. हम बात कर रहे हैं किआ कैरेंस के बारे में. चलिए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी डिटेल.


वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस


यह कार बाजार में प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री, लक्ज़री (ओ) और लक्ज़री प्लस जैसे ट्रिम्स में उपलब्ध है. यह कार आठ मोनोटोन कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं.



डाइमेंशन


किआ कैरेंस की लंबाई 4540mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1700mm है और इसका व्हीलबेस 2780mm का है. यह कार कार 6 और 7 सीटर लेआउट में आती है. इसमें 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 


इंजन और ट्रांसमिशन


किआ कैरेंस बाजार में तीन इंजन के विकल्प में मौजूद है. जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 115 PS की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. दूसरा इंजन एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है, जो 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ 160 PS की पॉवर और 253Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि इसका तीसरा इंजन iMT गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 115PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.



फीचर्स


इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड रो सीट्स, 64 रंगों में एंबिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, एक डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के तौर पर  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और EBD के साथ ABS मिलता है.


कीमत


किआ कैरेंस की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत  10.45 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल के लिए 18.90 लाख रुपये तक जाती है. 


किससे होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की अर्टिगा से होता है, जो कि सेगमेंट लीडर है. इसमें एक 1.5L NA पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- जानिए होंडा शाइन 100, हीरो स्पलेंडर या बजाज प्लेटिना में कौन सी है आपके लिए बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI