Kia Carens MPV: इस समय भारत में 7 सीटर कारों के सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री होती है और यह कार पिछले काफी समय से इस स्थान पर कब्जा जमाए हुए है. लेकिन पिछले साल बाजार में किआ कैरेंस के आने के बाद बाजार में अर्टिगा को कड़ा मुकाबला मिल रहा है, जिससे बहुत सारे ग्राहक कैरेंस की ओर आकर्षित हो रहे हैं. किआ की यह 7 सीटर एमपीवी बाजार में खूब पसंद की जा रही है, इस कार की बिक्री में इस साल जनवरी में 1274% की वृद्धि दर्ज की गई है.    


कौन है आगे?


जनवरी 2023 में 7 सीटर एमपीवी कारों के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री तो मारुति अर्टिगा की हुई है, लेकिन पिछले महीने किआ कैरेंस इस कार से बिक्री के मामले में ज्यादा पीछे नहीं थी. जनवरी में किआ ने कैरेंस की 7,900 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि इस कार के लिए महीने में सबसे अधिक है. पिछले साल जनवरी में इस कार की केवल 575 यूनिट्स की ही सेल हुई थी, जिसमें जनवरी 2023 में 1274% का इजाफा हुआ है.



कितनी है कीमत?


Kia Carens MPV बाजार में 10.20 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये तक के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इस कार को प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है. यह कार 6 और 7 सीटर लेआउट में आती है, साथ ही इसमें 216 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है.



किआ कैरेंस इंजन


इस कार में किआ सेल्टोस वाले ही तीनों इंजनों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल, एक 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिलता है, जो क्रमशः 115PS और 144Nm और 140PS और 242Nm का आउटपुट जेनरेट करते हैं. साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है.



कैसे हैं फीचर्स?


इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, सेकंड रो में इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सीट मिलता है.


यह भी पढ़ें :- 6 एयरबैग के साथ आती है ये 7 सीटर कार, सेगमेंट में कीमत भी है कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI