Kia Carens Waiting Period: पिछले कुछ महीनों में देश में कई नई करें लॉन्च हुई हैं. इनमें से कुछ कारें इतनी लोकप्रिय हैं कि इनकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 1 से 2 साल का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. फिलहाल महिंद्रा की Scorpio-N पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड मिल रहा है, जो कि 21 महीने से अधिक है. वहीं देश में एक और 7 सीटर कार ही जिसके लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. Kia की इस कैरेंस (Carens) एमपीवी पर भी करीब 17 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है.  


कितनी है कीमत?


किआ कैरेंस पर चल रही 75 हफ्ते की वेटिंग से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एमपीवी कितनी लोकप्रिय है. किआ कैरैंस काफी सुरक्षित कार है जिसके सभी वेरिएंट्स में कम से कम 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इस कार में एक पॉवरफुल इंजन मिलता है, जिससे इस कार में एसयूवी जैसा अहसास होता है. इस एमपीवी की एक्स शोरूम ₹9.60 लाख से ₹17.70 लाख के बीच है.


मिलते हैं तीन इंजन ऑप्शन


किआ कैरेंस में 115 PS की पॉवर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.5 L पेट्रोल इंजन, 140 PS की पॉवर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल, और 115PS की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.5 लीटर डीजल जैसे तीन इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड मिलते हैं.


Kia Carens के फीचर्स


किआ कैरेंस में 64 कलर्स एंबियंट लाइटिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड-रो सीट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :-


SUVs Under 8 Lakh: कम बजट में मिलती हैं ये 5 दमदार एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Honda Motors: इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में अब होंडा भी हुई शामिल, पेेश किया अपना पहला मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI