New Kia Carens 2023: किआ कैरेंस, किआ के लिए भारत में एक बड़ी सफलता है. साथ ही ये पहला मॉडल है, जिसे 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ पेश किया गया है. जिसने अब सेल्टोस में भी अपनी जगह बना ली है. यह इंजन 160 hp और 253 Nm टॉर्क के साथ कैरेंस को अपने कॉम्पिटिटर के साथ सबसे आगे रखता है. इसके अलावा इसे एक iMT क्लचलेस मैनुअल और एक DCT डुअल क्लच ऑटोमैटिक से भी लैस किया गया है. कैरेंस अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा दामदार है. आप इसे डीजल और 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ भी खरीद सकते हैं. पावर आउटपुट के मामले में ये सबसे अच्छा इंजन है. एक फैमिली पर्पज वाली थ्री-रो MPV को इतने पावर की जरुरत है?




जबाव है हां, क्योंकि छह पैसेंजर और सामान के साथ, कैरेंस की परफॉरमेंस बिलकुल सहज होने के साथ साथ तेज भी है. पहले के 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन की तुलना में नया 1.5 लीटर इंजन काफी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस वाला है, जिसके चलते इसे तुरंत पावर मिलती है. लेकिन इसे लीनियर मैनर में पेश किया गया है. लो-स्पीड पर रिफाइनमेंट शानदार है. कैरेंस नई होने के साथ-साथ अपने सेगमेंट के लिए रिफिनमेंट और पावर के लिए अपने फीचर में नए स्टैंडर्ड पेश करती है.




परफॉरमेंस के मामले में कोई कमी देखने को नहीं मिलती, साथ ही इसका डीसीटी गियरबॉक्स भी कम झटकेदार है और स्टैंडर्ड मोड पर काफी आराम से शिफ्ट किया जा सकता है. इसके अलावा डीसीटी ऑटोमेटिक पैडल शिफ्टर्स के साथ पेश किया है. इसके साथ-साथ इसमें इको या नार्मल ड्राइव मोड भी मौजूद हैं, जो डेली यूज के लिए पर्याप्त आरामदायक हैं. खेल तब होता है, जब आप ज्यादा परफॉर्मेंस का मन बना लेते हैं. ये साफ़ है कि नया इंजन लंबी यात्राओं के लिए सही ऑप्शन होने के साथ-साथ, तुरंत ओवरटेक करने की क्षमता के साथ पहले से ज्यादा बेहतर ड्राइविंग अनुभव देता है. डीसीटी को कम स्पीड पर भी स्मूद महसूस किया जा सकता है. वहीं हल्के स्टीयरिंग का मतलब है, कि इसे चलाना आसान है. कैरेंस एक एमपीवी जैसा महसूस नहीं करवाती और यही इसकी खासियत है. क्योंकि इसके नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ड्राइव करना काफी मजेदार है. साथ ही यह पहले वाले इंजन की तुलना में बेहतर एफिशिएंट भी है. टॉप-एंड कैरेंस डीसीटी की कीमत 18.45 लाख रुपये है. यह कार उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें एक फास्ट फैमिली कार की जरूरत है. फिलहाल इस कीमत पर इसके पारंपरिक कॉम्पिटिटर के मुकाबले कुछ भी ज्यादा मेल नहीं खाता है. 




हमें क्या पसंद है- प्रदर्शन, रिफाइनमेंट, कंफर्ट.


हमें क्या पसंद नहीं आया- स्पोर्ट मोड थोड़ा सा झटक महसूस होता है.


यह भी पढ़ें- Car Modification: शौक से कार मोडिफाई करवाइये बस इन बातों का ध्यान रखना, पुलिस हाथ भी नहीं लगाएगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI