Kia Carnival New-Gen Model: किआ इंडिया ने अपनी शानदार कार कार्निवल के न्यू जेनरेशन मॉडल की लॉन्च डेट अनाउंट कर दी है. किआ कार्निवल का ये न्यू जेनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है. कार की लॉन्चिंग से पहले ही गाड़ी को बुकिंग लेना भी शुरू किया जा रहा है. कंपनी ने इस कार की कम से कम टोकन अमाउंट के बारे में भी जानकारी शेयर कर दी है. केवल दो लाख रुपये की बुकिंग अमाउंट के साथ ही ये गाड़ी आपके लिए बुक हो सकती है. 


कब लॉन्च होगी नई Kia Carnival?


किआ इंडिया कार्निवल के न्यू जेनरेशन मॉडल को अगले महीने 2 अक्टूबर के दिन लॉन्च करने जा रही है. वहीं कंपनी इस कार के लिए 16 सितंबर से ही बुकिंग लेना शुरू कर देगी. किआ इंडिया ने इस कार के पिछले जेनरेश मॉडल को साल 2023 में ही भारतीय बाजार से वापस ले लिया था. वहीं अब कार्निवल का नया मॉडल कई अपडेट के साथ मार्केट में आने के लिए तैयार है.


Kia Carnival के अपडेटेड फीचर्स


किआ कार्निवल का लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होने वाला है. इस नई MPV की सेकंड-रो लग्जरी और पावर्ड सीट्स से लैस मिलने वाली है, जिसमें वेंटिलेशन के फीचर के साथ ही लैग सपोर्ट भी होगा. गाड़ी में केवल एक टच से ही स्लाइड होकर दरवाजे खुल जाएंगे. गाड़ी में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगाया गया है.


किआ कर्निवल में 12-स्पीकर का साउंड सिस्टम दिया जा रहा है. गाड़ी में पैनरोमिक कर्व्ड डिस्प्ले जी जाएगी, जिसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा और 12.3-इंच का ही डिजिटल कंसोल भी दिया जाएगा. गाड़ी में लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 23 ऑटोनोमस फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS भी लगाकर दिया जा रहा है.



किआ की कार की पावर


किआ इंडिया ने अभी इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस MPV में 2.2-लीटर डीजल इंजन के मिलने की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें साथ एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा मिल सकता है. ये नई कार्निवल दुनियाभर में 3.5-लीटर V6 और 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ मौजूद है.


Kia Carnival की कीमत


किआ कार्निवल के इस न्यू जेनरेशन मॉडल की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में लगभग दोगुनी हो सकती है. साल 2020 में लॉन्च हुई कार्निवल की एक्स-शोरूम प्राइस 24.95 लाख रुपये थी. वहीं अब ये नया मॉडल करीब 50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आ सकता है. इसके पीछे की वजह है कि ये कार पूरी तरह से विदेश में बनकर ही तैयार हुई है.


ये भी पढ़ें


3 साल बाद भारत लौट रही ये कार कंपनी, इस राज्य में लगाने जा रही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI