Kia Carnival: किआ मोटर्स फिलहाल अपनी कार्निवल एमपीवी के फोर्थ जेनरेशन की विभिन्न देशों में बिक्री करती है, जिसे कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया था. लेकिन भारत में अभी भी इस कार का थर्ड जेनरेशन मॉडल ही बिकता है. हालांकि जल्द ही चौथी पीढ़ी के मॉडल के भारत में आने की संभावना है. क्योंकि कंपनी ने इसे 2023 ऑटो एक्सपो में भी पेश किया था. विदेशों में इस कार का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आने से पहले ही भारत में इसके फोर्थ जेनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग होने की संभावना है.  


EV9 से प्रेरित है डिजाइन


कार्निवल फिलहाल मौजूद सबसे आकर्षक दिखने वाली एमपीवी में से एक है. कंपनी नई जनरेशन कार्निवल एमपीवी को ग्लोबल मार्केट में अपडेट करने वाली है. 2024 किआ कार्निवल फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि यह एमपीवी पहले से अधिक आकर्षक हो गई है. नई जेनरेशन किआ कार्निवल को पहले से ही आकर्षक डिजाइन देने की कोशिश की गई है. किआ कार्निवल फेसलिफ्ट के टेस्टिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में देखा गया है और लीक हुई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस कार का डिजाइन किआ ने अपनी EV9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV से प्रेरित होकर बनाया है. 


कैसा होगा लुक?


कार्निवल में आउटगोइंग मॉडल में क्रिस-क्रॉस पैटर्न के साथ एक बड़ा ग्रिल दी गई है. इसमें क्लासिक हेडलाइट्स जगह पर लो बीम और ग्रिल में हाई बीम के साथ एलईडी पैटर्न दिया गया है. इसके बंपर के निचले सिरे पर फॉग लैंप्स के साथ सी-शेप पैटर्न दिए गए हैं, इसमें एक नया हॉरिजॉन्टल लाइट बार, बड़ी एलईडी डीआरएल सहित कई डिटेल दी गई हैं. 


कैसा होगा इंजन?


नई कार्निवल में ढेर फीचर्स के साथ और अधिक आरामदायक केबिन देखने को मिल सकता है. किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में आउटगोइंग मॉडल के समान ही इंजन देखने को मिल सकता है. जो कि 2.0L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है और इसके यूएसए स्पेक मॉडल में 3.5L V6 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. भारत सहित कुछ अन्य बाजारों में, इसमें एकमात्र 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश की जाती है. जिसमें 200 bhp/ 440 Nm का आउटपुट मिलता है. भारत में यही इंजन चौथी पीढ़ी के कार्निवल में भी मिल सकता है.


यह भी पढ़ें :- ग्रैंड विटारा की 11 हजार से ज्यादा यूनिट्स को मारुति ने किया रिकॉल, मिली ये बड़ी खराबी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI