नई दिल्ली: Kia मोटर्स इंडिया ने अपनी लग्जरी MPV, Carnival को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कार तीन वेरिएंट में आई है. जिसमें Premium, Prestige और Limousine मॉडल शामिल हैं.


Kia Carnival को यंग, फैशनेबल और एलीट क्लास भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि Carnival को के ही दिन में 1,400 से ज्यादा बुकिंग मिली,  और अब तक इसे कुल 3500 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं.


Kia Carnival के सभी मॉडल्स की कीमतें


Kia Carnival Premium




  • 7-Seater: 24.95 लाख रुपये

  • 8-Seater: 25.15 लाख रुपये


Kia Carnival Prestige




  • 7-Seater: 28.95 लाख रुपये

  • 9-Seater: 29.95 लाख रुपये


Kia Carnival Limousine




  • 7-Seater: 33.95 लाख रुपये


Kia की नई Carnival एक नए सेगमेंट में आई है, यह इनोवा क्रिस्टा से ऊपर के सेगमेंट में है, इसलिए क्रिस्टा से इसका मुकाबला करना जायज नहीं है. इसमें कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो यकीनन आपको इस कार का दीवाना बना देंगे. इसकी सभी सीट्स काफी आरामदायक हैं. और इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं हैं.


इस मौके पर किआ मोटर्स इंडिया के एमडी और सीईओ, कुशायुन शिम ने कहा, “जब किआ को दो साल पहले भारत में लॉन्च किया गया था, हम भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने के लिए यहां आए थे. हमने भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं को समझने और उन्हें सर्वश्रेष्ठ इन-क्लास उत्पादों और सेवाओं से मिलाने की कोशिश की है. हमारा नवीनतम वाहन, किआ कार्निवल, इस दृष्टिकोण का एक स्पष्ट उदाहरण है.


फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्राई-जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रॅानिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो डीफोग विंड स्क्रीन, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं.


इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का VGT BS6 इंजन लगा हैं, यह इंजन 8-स्पीड का स्पोर्टस्मैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसके अलावा यह कार 2199cc डीजल इंजन से भी लैस है, जोकि 200 PS की पावर और 440 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI