Know Your Car: खरीदना चाहते एक दमदार लग्जरी एमपीवी, तो ये कार हो सकती है आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प
इस एमपीवी का मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और टोयोटा वेलफायर जैसी एमपीवी से होता है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक पेट्रोल और एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल इंजन से लैस है.
![Know Your Car: खरीदना चाहते एक दमदार लग्जरी एमपीवी, तो ये कार हो सकती है आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प Kia Carnival MPV Full Specifications and Features Explained in Detail Know Your Car: खरीदना चाहते एक दमदार लग्जरी एमपीवी, तो ये कार हो सकती है आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/9eb8e3f5cdbf7c1880640db1949070c71684235576693456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Carnival MPV: देश में इस समय लोग एमपीवी सेगमेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इनमें ज्यादा स्पेस के साथ अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होती है. वैसे तो इस सेगमेंट में कई कारें मौजूद हैं लेकिन यदि आप एक लग्जरी एमपीवी खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको बेहतरीन कंफर्ट के साथ सभी लग्जरी फीचर्स मिलें, तो आप बाजार में मौजूद किआ किआ कार्निवल का विकल्प चुन सकते हैं. यह कार भारत में 30.99 लाख रुपये से 35.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
वेरिएंट और कलर ऑप्शंस
किआ कार्निवल देश में तीन ट्रिम्स में मौजूद है, जिसमें प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस शामिल हैं. किआ कार्निवल 3 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल शामिल हैं.
डाइमेंशन
किआ किआ कार्निवल 5115mm की लंबाई, 1985 की चौड़ाई, 1755mm की ऊंचाई और 3060mm के व्हीलबेस के साथ आती है. यह 6 और 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है.
इंजन और ट्रांसमिशन
किआ किआ कार्निवल एमपीवी में एकमात्र 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 200PS की पॉवर और 440 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
फीचर्स
किआ ने अपनी किआ कार्निवल एमपीवी को फीचर्स के तौर पर थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-पैनल सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मिडिल-रो के पैसेंजर के लिए लिए 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस किया है. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और हिल असिस्ट मिलता है.
किससे होता है मुकाबला
इस एमपीवी का मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और टोयोटा वेलफायर जैसी एमपीवी से होता है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक पेट्रोल और एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल इंजन से लैस है.
यह भी पढ़ें :- अपनी कारों में नए सुरक्षा फीचर्स शामिल करने वाली है मारुति सुजुकी, जल्द मिलेगा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)