Kia Carnival Review: जानें- परफॉरमेंस से लेकर फीचर्स के बारे में, क्या यह बेस्ट लग्जरी MPV है?
लग्जरी MPV सेगमेंट में Kia Carnival आ चुकी है. आइये जानते हैं क्या यह एक शानदार MPV साबित होगी.
नई दिल्ली: भारत में बड़ी MPV सेगमेंट में सबसे ज्यादा अगर किसी गाड़ी ने नाम कमाया है, तो वो है टोयोटा की इनोवा, बाद में इनोवा क्रिस्टा के आने से कंपनी की पोजीशन और भी ज्यादा मजबूत होती चली गई. लेकिन साल 2019 में साउथ कोरिया की एक कंपनी ने भारत में कदम रखा और देखते ही देखते भारत की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपना नाम बना लिया.
बात कर रहे हैं Kia Motors की, जिसने अपनी पहली ही कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘Seltos’ के दम पर नाम बनाया. Seltos की कामयाबी के बाद kia ने लग्जरी MPV सेगमेंट में कदम रखते हुए नई Carnival को पेश किया है. नई Carnival को ड्राइव करने का मौका हमें मिला. यहां हम आपको बहुत ही आसान भाषा में इसका रिव्यू बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
कीमत और वेरिएंट
kia carnival में तीन वेरिएंट- प्रीमियम, प्रेस्टिज और लिमोजिन उपलब्ध हैं. Carnival की कीमत 24.95 लाख रुपए से 33.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. यहां हम इसके सभी वेरिएंट बता रहे हैं.
Kia Carnival के सभी मॉडल्स की कीमतें
Kia Carnival Premium
- 7-Seater: 24.95 लाख रुपये
- 8-Seater: 25.15 लाख रुपये
Kia Carnival Prestige
- 7-Seater: 28.95 लाख रुपये
- 9-Seater: 29.95 लाख रुपये
Kia Carnival Limousine
- 7-Seater: 33.95 लाख रुपये
डिजाइन और फील
Kia की नई Carnival एक बड़ी MPV नजर आती है, इसके डिजाइन में नयापन है, इसकी बड़ी फ्रंट ग्रिल को एल्यूमिनियम फिनिशिंग दी गई है जिसकी वजह से यह काफी खूबसूरत लगती है. इसके अलावा इसके LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लैंप और आइस क्यूब फॉगलैम्प्स काफी बेहतर नजर आते हैं.
इस कार का व्हीलबेस काफी लंबा है जो इसे एक लिमोजिन कार जैसा लुक देता है. टेस्ट ड्राइव के लिए हमें इसका लिमोजिन वेरिएंट मिला. इसकी विंडो काफी बड़ी हैं लिहाजा भीतर बैठे पैसेंजर को बाहर का नजर आराम से दिखेगा.
क्रोम का इस्तेमाल गाड़ी में देखने को मिलता है जिसकी वजह से यह ज्यादा प्रीमियम नजर आती है. क्वालिटी, फिट और फिनिशिंग में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पीछे से भी यह कार काफी स्टाइलिश नजर आती है, इसके LED टेललैंप काफी अच्छे डिजाइन किये गये हैं.
बाहरी डिजाइन के मामले में यह हमें पसंद आई. बात अगर डायमेंशन की करें तो Kia Carnival की लबाई लंबाई 5115mm, चौड़ाई 1985mm , ऊंचाई 1755mm और व्हीलबेस 3060mm है. इसका कर्ब वजन 2195 किलोग्राम है.
इंटीरियर और स्पेस
नई Kia Carnival में 7-सीटर, 8-सीटर और 9-सीटर कैपेसिटी है. इसके बेस वेरिएंट प्रीमियम में 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग काऑप्शन मिलता है जबकि मिड-वेरिएंट प्रेस्टीज में 7-सीटर और 9-सीटर लेआउट का ऑप्शन दिया है.
वहीं टॉप वेरिएंट लिमोजिन सिर्फ 7-सीटर लेआउट ही मिलता है. रिव्यू के लिए हमें इसका टॉप वेरिएंट लिमोजिन मिला. इसके डैशबोर्ड की प्लास्टिक क्वालिटी सॉफ्ट है और काफी प्रीमियम है. इसमें स्पेस काफी बढ़िया है. लेगरूम और हेडरूम के लिए जगह की कोई दिक्कत ही नहीं है, अगर आपको ज्यादा लेगरूम चाइये तो आप इन सीटों को पीछे की तरफ स्लाइड कर सकते हैं.
आप आराम से इसमें बैठ सकते हैं. Carnival का फ्लोर जमीन के करीब होने की वजह से इसमें किसी को भी चढ़ने और उतरने में दिक्कत नहीं हो सकती. इसके लिमोजीन वेरिएंट में दी गईं कैप्टन सीटों को VIP सीट्स का नाम भी दिया गया है.
कार की सभी सीट्स बड़ी हैं और इन पर कंपनी ने परफोरेटेड नप्पा लैदर कवर चढ़ाया है. Carnival में 540 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, यानी काफी सामान कैरी कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको ज्यादा सामान रखना हो तो आप इसकी आखिरी रो की सीटों को फोल्ड करके 1624 लीटर का बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं.
इंजन और परफॉरमेंस
Kia Carnival में BS6 वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन लगाया है जोकि 202PS की पावर और 440Nm का टॉर्क जनरेट करता है इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा है, आपको बता दे कि Carnival में मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है.
अब बात करते हैं कि परफॉरमेंस के मामले में यह कैसी है? इसमें लगा इंजन बढ़िया पावर और टॉर्क जनरेट करता है. लिहाज हाइवे पर यह जमकर चलती है. इसका गियरबॉक्स काफी स्मूथ है. ख़राब रास्तों पर यह आसानी से निकल जाती है और इसमें बैठे पैसेंजर को कोई दिक्कत नहीं होती और केबिन में झटके महसूस नहीं होते.
इसमें लगे सस्पेंशन काफी मजबूत हैं. ओवरटेकिंग के लिए भी इससे काफी अच्छी टॉर्क मिलती है. हाइवे पर इसका इंजन बढ़िया रहा. 100 kmph से 110 kmph की रफ़्तार पर इंजन करीब 1500 आरपीएम पर रहता है जिसकी वजह से ड्राइवर को इसे ड्राइव करते समय मजा आता है. हैंडलिंग और राइडिंग बढ़िया रही. लेकिन धीमी रफ़्तार पर इसका स्टेयरिंग थोड़ा भारी लगता है.
चूंकि यह एक भारी MPV है इसलिए सिटी में इसे ड्राइव करने पर, खासतौर पर तंग सड़कों पर इसे हैंडल करना थोड़ा मुश्किल भरा हो जाता है, खासतौर पर इसे पार्क करना थोड़ा झंझट वाला काम लग सकता है, ऐसे में पार्किंग को आसान करने के लिए इसमें रिवर्स कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर का फीचर दिया गया है. इसकी विजिबिलिटी काफी बढ़िया है. लंबी दूरी के लिए यह एक बढ़िया परफॉरमेंस वाली MPV साबित होती है.
फीचर की लम्बी लिस्ट
ऐसा कौन सा फीचर होगा जो इसमें नहीं मिलेगा, यकीन मानिए यह एक फीचर लोडेड MPV कार है. इसके सभी वेरिएंटस में खूब सारे फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिडल-रो में 10.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स तो हैं ही साथ ही इसमें, ड्यूल-पैनल सनरू, पावर स्लाइडिंग रियर डोर, पावर टेलगेट , ई-ज़ोन ऑटो AC, पावर फोल्डिंग ORVM, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED फॉग लैम्प, LED टेललैम्प जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं,
सेफ्टी फीचर्स
Kia Carnival में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है, चूंकि इसमें काफी सारे लोग बैठ सकते हैं, ऐसे में कंपनी ने सभी पैसेंजर्स की सेफ्टी को नजरअंदाज नहीं किया है. Carnival में 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किये गये है. इसके अलावा इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रोल ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं.
किनसे होगा मुकाबला
Kia Carnival का फिलहाल मुकाबला करने के लिए कोई भी कार भारत में मौजूद ही नहीं हैं. यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के ऊपर की पोजिशन और मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास और और टोयोटा वेलफायर के नीचे के की पोजिशन में है.
नतीजा
Kia Carnival की कीमत इसका बड़ा प्लस पॉइंट हमारे से है. जैसा की शुरू में हम बता चुके हैं कि इसकी कीमत 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) तक जाती है, इसमें फीचर्स की भरमार है, परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं लगी, स्पेस इतना है कि आप आराम से लम्बे सफ़र पर जा सकते हैं. अगर आप अपनी बड़ी फैमली के लिए एक लग्जरी MPV खरीदने की सोच रहे हैं Kia Carnival आपको निराश नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें