(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kia Carnival को एक ही दिन मिली 1410 बुकिंग्स, जानें कब होगी लॉन्च
एक ही दिन में Carnival को 1,410 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है, और बुकिंग अभी तक जारी है. कंपनी इस प्रीमियम MPV को ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स जल्द ही अपनी प्रीमियम लग्जरी MPV ‘Carnival’ को भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक एक ही दिन में Carnival को 1410 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है. आपको बता दें कि यह MPV भारत में 265 टचपॉइंट्स पर उपलब्ध है.
Kia Carnival को एक लाख रुपये के अमाउंट में बुक किया जा सकता है. Carnival को मिले इस जबरदस्त रेस्पोंस से कंपनी खुश है. इस बारे में किआ मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Kookhyun Shim ने बताया कि एक दिन में Carnival को इतना अच्छा रेस्पॉन्स मिलने से हम उत्साहित हैं. Seltos के बाद भारत के लिए Carnival कंपनी की दूसरी गाड़ी है .
कंपनी के मुताबिक Carnival के टॉप वेरियंट Limousine को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इसकी कुल 64 फीसदी बुकिंग हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि Carnival को कंपनी 25 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है. फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी इसे लॉन्च करेगी.
इंजन की बात करें तो Carnival में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा जोकि 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क देगा. इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इस इंजन की परफॉरमेंस काफी बढ़िया बताई जा रही है. इसे भारतीय सड़कों के हिसाब से सेट किया है.
Carnival में स्पेस और फीचर्स की लम्बी लिस्ट है. इसमें पावर स्लाइडिंग दरवाजे मिलते हैं. भारत में यह 6, 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आएगी. इसका एंट्री लेवल वर्जन 8 सीटर और टॉप मॉडल 6 सीटर का होगा.
जो लोग यह मान रहे हैं कि kia Carnival का मुकाबला टोयोटा क्रिस्टा से होगा, उन्हें हम बता दें कि यह टोयोटा क्रिस्टा से भी ऊपर के सेगमेंट में आएगी. कंपनी को उम्मीद है भारत में इसे काफी सफलता मिलेगी.