Kia Clavis SUV: किआ की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी, जिसे सोनेट सब-फोर-मीटर एसयूवी और सेल्टोस मिडसाइज एसयूवी के बीच में रखा जाएगा. इस एसयूवी को भारत में फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. हैदराबाद से मिली नई स्पाई तस्वीरों से इस एसयूवी में मिलने वाले कई फीचर्स और डिज़ाइन डिटेल्स की पुष्टि होती है. 


किआ क्लैविस सेफ्टी फीचर्स


नई स्पाई तस्वीरें पहले देखी गई डिज़ाइन डिटेल्स की पुष्टि करती हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक बॉक्सी और सीधा डिजाइन है, मॉडल पर कुछ सेफ्टी किट भी आसानी से देखे जा सकते हैं. तस्वीरों में सामने की तरफ एक रडार मॉड्यूल की मौजूदगी दिखाई देती है, जिससे पता चलता है कि इसमें ADAS तकनीक के साथ-साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए जायेंगे. अन्य सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, ABS, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं.


किआ क्लैविस के फीचर्स


क्लैविस की हालिया तस्वीरों में पैनोरमिक सनरूफ, रूफ रेल्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ वर्टिकल-पोजिशन वाले एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स देखे गए हैं. साथ ही इसमें सेल्टोस जैसी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले जैसी इंटीरियर किट की भी पुष्टि होती है, जिसमें बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है. दोनों स्क्रीन 10.25-इंच की यूनिट होने की संभावना है. इसमें 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स के साथ MRF टायर्स मिलेंगे. किआ, टॉप-स्पेक मॉडल को वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन मोड्स, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम सहित अन्य कई फीचर्स से लैस कर सकती है. 


किआ क्लैविस पावरट्रेन


क्लैविस में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन मिलेंगे, जिसमें ईवी को ICE के लगभग छह महीने बाद लाइन-अप में शामिल किए जाने की उम्मीद है. दोनों वर्जन एक ही प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगे और बाद में इसके हाइब्रिड वर्जन को भी पेश किया जा सकता है. ये सभी वर्जन फ्रंट-व्हील ड्राइव मॉडल होंगे.


किआ क्लैविस इंडिया लॉन्च


सूत्रों के अनुसार किआ क्लैविस पेट्रोल इस साल के अंत में लॉन्च होगी और अगले साल की शुरुआत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. क्लैविस ईवी के 2025 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है. जबकि क्लैविस एक सब-4 मीटर एसयूवी है और इसे खास तौर से भारत के लिए विकसित किया गया है, इसके कुछ यूनिट को निर्यात के लिए भी रखा जाएगा. उम्मीद है कि यह सोनेट से थोड़ी महंगी होगी, जिसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें -


किआ को 2024 कार डिजाइन अवार्ड समारोह में मिला 'ब्रांड डिजाइन लैंग्वेज’ सम्मान, ये है पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI