Kia EV6: किआ ने भारत में अपनी ईवी6 एसयूवी की 200 डिलीवरी पूरी कर ली है जो कि कंपनी के लक्ष्य से दोगुना है. किआ ने अपने पहले वर्ष में EV6 की लगभग 100 यूनिट्स की बिक्री की योजना बनाई थी और उसे इसके लिए लगभग 355 बुकिंग प्राप्त हुई, जिसे वह अगले साल तक पूरा करने की योजना पर काम कर रही है और भारत में EV6 के और यूनिट्स के आयात में वृद्धि करेगी. हाई डिमांड के कारण  EV6 की आयात की गई सभी यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. EV6 भारत में CBU रूट के जरिए आयात की जाती है.


कितनी मिलती है रेंज?


इस कार में 708 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है. यह कार ट्विन मोटर लेआउट के साथ उपलब्ध है. CBU के जरिए आने के कारण डुअल मोटर वर्जन वाले EV6 की कीमत 64.9 लाख रुपये है, जबकि इसके सिंगल मोटर कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 54.9 लाख रुपये है. इतनी महंगी कीमत होने के बावजूद भी खरीदारों ने खूब पसंद किया है को इस क्योंकि इसके अधिक रेंज के साथ ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. 


ई-जीएमपी पर बनी है यह कार


किआ ईवी6 को कंपनी ने डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर ईवीप्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बनाया है और यह ईवी सेगमेंट में कंपनी का पहला डेडीकेटेड एसयूवी मॉडल है. EV6 एक प्रीमियम SUV है, भारत में बनी Kia की पहली EV साल 2025 तक आएगी, जिसे भारत में E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. वर्तमान में यह कार निर्माता अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को तेज कर रही है और फास्ट चार्जिंग स्टेशन को स्थापित कर रही है.


अन्य कई कारें भी हैं मौजूद


अलग अलग प्राइस रेंज में विभिन्न ब्रांड्स के साथ देश में प्रीमियम ईवी स्पेस में काफी सारे विकल्प मौजूद हैं. हाल ही में देश में Mercedes EQB और Volvo XC40 Recharge जैसी कारें लॉन्च हुई हैं. कॉम्पैक्ट स्पेस की तुलना में प्रीमियम सेगमेंट में अब भी अधिक इलेक्ट्रिक कारें हैं, लेकिन किआ अपने मौजूदा मार्केट को ईवी के साथ आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है. जिसमें भारत निर्मित कार महत्वपूर्ण कदम होगा.


यह भी पढ़ें :- सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले हो जाएं सावधान, वर्ना कट सकता है भारी चालान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI