Kia Electric Car EV3: किआ ग्लोबल मार्केट में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार EV3 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कोरियन कार निर्माता कंपनी सबसे पहले इस गाड़ी को इसी साल जुलाई में अपने मार्केट में लॉन्च करेगी. इसके बाद बाककी देशों में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. किआ की ये EV3 साल 2025 में भारतीय बाजार में कदम रख सकती है.


भारत में किआ की EV3


किआ के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भारत में EV6 पहले से ही मौजूद है. वहीं कार निर्माता कंपनी किआ भारत में ईवी गाड़ियों की रेंज में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए EV3 की लॉन्चिंग कर सकती है. किआ इंडिया ने हाल ही में बताया कि लोकली एसेंबल्ड इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग साल 2025 में शुरू होगी. इसके साथ ही किआ इंडिया की ओर से कहा गया कि इलेक्ट्रिक लाइन-अप को और बेहतर करने के लिए इस नए मॉडल के अलावा EV9 को ईवी के पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.






Kia EV3 की  इन गाड़ियों से सीधी टक्कर


किआ ईवी3 की लॉन्चिंग से पहले ही भारत में इस कार को टक्कर देने वाली गाड़ियां मौजूद हैं. किआ ईवी 3 की टक्कर पावरफुल इलेक्ट्रिक कार BYD Atto3 और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक  (Hyundai Kona Electric) जैसी गाड़ियों से देखने को मिल सकती है. 


BYD Atto3 की भारत में एक्स-शोरूम प्राइस 33.99 लाख रुपये से शुरू है. वहीं हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम प्राइस 23.84 लाख रुपये से शुरू है. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के 2024 मॉडल के भी भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.


किआ ईवी 3 के फीचर्स


किआ की अब तक की लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कारों में ईवी 3 सबसे छोटी गाड़ी हो सकती है. लेकिन, ये कार कई पावरफुल फीचर्स के साथ मार्केट में कदम रख सकती है. इस कार को करीब 30-इंच की बड़ी डिस्पले मिल सकती है, जिसमें 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी मिल सकती है. इसके साथ ही इसी साइज का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी इस ईवी में लगा मिल सकता है.


नई इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस


किआ ने अभी तक अपनी EV3 की रेंज का खुलासा नहीं किया है. वहीं किआ की लॉन्ग-रेंज GT सिंगल चार्जिंग में 560 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. अगर ईवी 3 की रेंज का अंदाजा लगाया जाए, तो छोटी बैटरी के साथ ये कार 450 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.


BYD Atto 3 में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 500 किलेमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 450 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में मौजूद है.


ये भी पढ़ें


Mahindra Thar: महिंद्रा 5-डोर थार कब होगी लॉन्च? 3-डोर थार कर रही केदारनाथ धाम में मदद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI