Kia Electric Cars: किआ ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी5 का खुलासा, चेंग्दू मोटर शो चीन में कर दिया. इससे पहले कंपनी अपनी इस कार के कांसेप्ट वर्जन की झलक भी दिखा चुकी थी, लेकिन अब कंपनी ने किआ ईवी5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन फॉर का खुलासा कर दिया. हालांकि, इसकी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का खुलासा लॉन्चिंग के समय किया जा सकता है.


शुरुआत में किआ ईवी5 की बिक्री चाइनीज मार्केट के साथ-साथ कुछ ग्लोबल मार्केट में भी की जाएगी. साथ ही कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि, कंपनी चुनिंदा ग्लोबल बाजार में इस कार की लॉन्चिंग की जानकारी अक्टूबर 2023 में देगी.




किआ ईवी5 एसयूवी डिजाइन


इसके डिज़ाइन की बात करें तो, बॉक्सी सिल्हूट वाली इस एसयूवी में एंगुलर अलॉय व्हील और चंकी लोअर बॉडी क्लैडिंग के साथ, ईवी5 का डिज़ाइन कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 से लिया गया है. इस एसयूवी में एक अग्रेसिव 'टाइगर नोज' फ्रंट फेसिया और पीछे की तरफ रैपअराउंड अरेंजमेंट के साथ, स्लीक वर्टिकल लाइट क्लस्टर देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें मौजूद सेट-बैक डी-पिलर्स एसयूवी को फैमिली फ्रेंडली होने को दिखता है. साथ ही रियर विंग ऐरोडायनामिक को बढ़ावा देता है, जोकि ईवी5 को एक इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में दिखाने का काम करती है.




कंपनी के मुताबिक, किआ ईवी5 शानदार डिजाइन से लैस एक वर्सेटाइल एसयूवी होने के साथ साथ कंफर्ट का जबरदस्त मिश्रण है. इसके अलावा ईवी5 का लक्ष्य मौजूदा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेक्टर वाली डिजाइन को ग्रहण करना है.


ईवी 5 इंटीरियर


किआ के मुताबिक, ईवी5 इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंटीरियर लाखों परिवारों के लिए केवल एक कार न होकर, एक सुरक्षित और आराम से बैठने के लिए एक एक्स्ट्रा कमरे की तरह है. वहीं इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो, किआ ईवी5 में एक रैपअराउंड डिजिटल पैनल के साथ साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले और अलग-अलग फीचर्स के लिए अलग अलग स्विच दिए गए हैं. इसके साथ साथ कम्पनी की बाकी कारों की तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी को ओवर-द-एयर सिस्टम अपडेट भी मिलेगा और कार मालिक अपनी जरुरत के मुताबिक एक्टिव कर सकते हैं.




इस एसयूवी में दिए गए खास फीचर्स में, डिमिंग फ़ंक्शन के साथ 64- कलर की एम्बिएंट लाइटिंग और अलग-अलग कलर और पैटर्न के साथ अपहोल्स्ट्री की लंबी रेंज मिलती है, साथ ही इस एसयूवी खूबियों में बेंच-स्टाइल वाली फ्रंट सीटें हैं. जबकि पिछली सीटें पर्याप्त बूट स्पेस देने के लिए फोल्डेबल हैं.


यह भी पढ़ें- TVS Apache 310 Street: टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट की शुरू हुई बुकिंग, 6 सितंबर को होगी लॉन्च 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI