Kia EV6: किआ ने अपनी इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 की डिमांड के चलते इसकी बुकिंग को फिर से ओपन कर दिया है, जिससे नए ग्राहक इसे बुक कर सकें. NCAP में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली किआ की इस कार के केवल 100 यूनिट्स की बिक्री की जानी थी, लेकिन कंपनी को पहले से ही इसके 432 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है. बाबजूद इसके कंपनी को इसकी बुकिंग री-ओपन करनी पड़ी. इसके अलावा कंपनी 44 शहरों में 60 आउटलेट्स खोलने और 150W हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क की भी तैयारी कर रही है.


किआ ईवी6 डिजाइन 


कंपनी ने अपनी इस कार को E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जो खास इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ही बनाया गया है. इसे डिजिटल टाइगर फेस वाला मस्कुलर बोनट दिया गया है. इसके अलावा स्लीक ग्रिल, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और रेक्ड विंडशील्ड, वहीं  कार के किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ओआरवीएम के साथ 19-इंच के अलॉय व्हील भी मौजूद हैं. ये इलेक्ट्रिक कार पांच कलर (मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और याच ब्लू) में बुक की जा सकती है.


पावर ट्रेन


किआ ईवी6 में 77.4kWh के सिंगल पावर ट्रेन के साथ दो वेरिएंट में बुक की जा सकती है. जिसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 708 किमी है. जिसमें पहला, रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट जो इसे 229bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क की पावर देता है और दूसरा, आल व्हील ड्राइव जो 229bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इलेक्ट्रिक कार केवल 5.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप-स्पीड 192 किमी/घंटा की है.


किआ ईवी6 फीचर्स


इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ADAS फीचर्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल के साथ-साथ स्मार्ट पावर टेलगेट भी है.


किआ ईवी6 कीमत


इस कार के रियर व्हील वेरिएंट कीमत 60.95 लाख रुपये और इसके आल व्हील ड्राइव की कीमत 65.95 लाख रुपये एक्सशोरूम है.


इनसे होता है मुकाबला


किआ की इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला ऑडी क्यू5, ऑडी ए6, वॉल्वो एक्ससी40, वॉल्वो एक्ससी60, वॉल्वो एक्ससी40 रीचार्ज, बीएमडब्लू एक्स3, मर्सिडीज-बेंज जीएलई जैसी लग्जरी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें- KTM 390 Adventure X: आ गया केटीएम टूरर बाइक का किफायती वर्जन, इनसे होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI