Kia EV6 Review: 500Km से ज्यादा की रेंज और धांसू लुक के साथ क्या भारत में प्रीमियम कार की खरीदारी करने वालों को लुभाने में कामयाब होगी?
REVIEW: Kia EV6 कंपनी के ईवी ओनली E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह कार अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मामले में कई तरीके से खास है.
REVIEW: इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्चिंग की बात करें तो अब इस कड़ी में एक और कार निर्माता कंपनी Kia मोटर्स का भी नाम जुड़ गया है जो अपने नए इलेक्ट्रिक कार के साथ धुंआधार इनिंग की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी की इस कार का नाम Kia EV6 है जो किआ की पहली फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी/क्रॉसओवर कार है. Kia EV6 कंपनी के ईवी ओनली E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह कार अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मामले में कई तरीके से खास है. अगर अन्य इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो उन्हें चलाने पर समान्य कारों की तरह ही फीलिंग आती है लेकिन Kia EV6 को चलाने के बाद हमें लगता है कि यह लग्जरी कार-निर्माताओं की बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर दे सकती है. तो चलिए जानते हैं कि इस कार की क्या खासियत है और यह अन्य इलेक्ट्रिक कारों से कैसे अलग है…
साइज़ और लुक के मामले में टॉप क्लास है Kia EV6
Kia EV6 के लुक और साइज की बात करें तो पहले इम्प्रेशन में यह आपको लुभा सकती है. यह कार एक मिडसाइज एसयूवी के बराबर है और अन्य कारों से अलग दिखती है. ईवी प्लेटफॉर्म पर बनी इस कार का स्लोपिंग रूफलाइन और एसयूवी कूप जैसा रियर और फुल लेंथ टेल-लैम्प इसके डिजाइन को काफी यूनिक बनाते हैं. इन चीजों के कारण यह लोगों का काफी ध्यान आकर्षित कर सकती है. स्लीक फ्रंट-एंड में किआ टाइगर नोज ग्रिल का पतला वर्जन मिलता है, वहीं इसके 19-इंच के पहिए इसके लुक को और धांसू बनाते हैं. इसके अलावा इसमें दिया गया रियर स्पॉइलर न केवल इसके डिजाइन को बेहतर बनाता है बल्कि एयरोडायनमिक को बढ़ाता है.
काफ़ी प्रीमियम है Kia EV6 का इंटीरियर
कार के इंटीरियर की बात करें तो वह काफ़ी प्रीमियम है और यह सभी टेक्नोलॉजी से लैस है यह कंपनी के किसी भी कार से बिल्कुल अलग है और इसका यूनिक स्टीयरिंग व्हील डिज़ाइन और सेंटर कंसोल भी काफ़ी बेहतरीन दिखता है. इसमें आपको काफी ज़्यादा स्टोरेज स्पेस मिलता है और साथ ही इसके डैशबोर्ड को रिसाइकिल्ड मटेरियल से बनाया गया है जो कि पर्यावरण के अनुकूल और काफ़ी बेहतरीन विचार है. इसमें दो 12.3-इंच पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले दिए गए हैं, जिनमें एक बड़ा ड्राइवर डिस्प्ले और एक टचस्क्रीन शामिल है. वहीं इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बहुत बड़ा है और कॉन्फिगर करने योग्य भी है. इसके साथ ही इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी के साथ हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है.
Kia EV6 के फीचर्स की अगर बात करें तो इसकी लिस्ट काफी लंबी है और भारतीय ग्राहक इन सब का लाभ ले सकते हैं. इन फीचर्स में 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 64 कल एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड एंड पावर्ड सीट शामिल है. इसके अलावा इसमें रिलैक्सिंग सीट भी मिलेगी जो आम सीट से ज्यादा खुल जाती है जिसका इस्तेमाल आप कार चार्जिंग के दौरान आराम करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS, सराउंड कैमरा, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, 8 एयरबैग के साथ और भी बहुत कुछ शामिल है. इसके साथ ही इसमें बेहतरीन हेडरूम और बूट स्पेस भी मिलता है.
दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी Kia EV6
कंपनी Kia EV6 को ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) और रियर व्हील ड्राइव (RWD) के दो वेरिएंट में बेचेगी जिसमें AWD में डुअल मोटर और RWD में सिंगल मोटर मिलेगा. हमने डुअल मोटर जीटी लाइन वेरिएंट को चलाया है जो 325 PS का पावर और 605Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5.2 सेकेंड.
ये भी पढ़ें:
Yasin Malik की सजा पर बौखलाया पाकिस्तान, शाहबाज शरीफ से लेकर बिलावल भुट्टो तक किसने क्या कहा?