Kia Seltos Booking: किआ इंडिया को केवल 2 महीनों में नई किआ सेल्टोस के लिए 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. नई सेल्टोस को कंपनी ने जुलाई 2023 में लॉन्च किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही किआ सबसे प्रतिस्पर्धी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे तेज ग्रोइंग ओईएम में से एक बन गई है.


बुकिंग्स


किआ ने इस महीने तक देश में 4 लाख घरेलू बिक्री और निर्यात सहित सेल्टोस की कुल 5.47 लाख यूनिट्स बिक्री कर ली है. कंपनी का दावा है कि एसयूवी के टॉप वेरिएंट की डिमांड सबसे अधिक है. कुल बुकिंग का लगभग 77% टॉप वेरिएंट (एचटीएक्स से आगे) के लिए होता है. इसके अलावा, सभी बुकिंग में से करीब 47% बुकिंग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस वेरिएंट के लिए मिली है.


इंजन और कीमत


किआ सेल्टोस में 3 इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 1.5L NA पेट्रोल, एक 1.5L टर्बो डीजल और एक 1.5L टर्बो पेट्रोल शामिल है. इसे 3 ट्रिम लेवल - टेक-लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में पेश किया गया है. नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.59 लाख रुपये के बीच है, जबकि टर्बो पेट्रोल वर्जन की कीमत 14.99 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है. सेल्टोस के डीजल मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है.


कंपनी ने क्या कहा?


सेल्टोस की सफलता पर बोलते हुए, किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी, म्युंग-सिक सोहन ने कहा, “सेल्टोस नए जमाने के ग्राहकों के लिए सबसे भरोसेमंद और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव में से एक बन गई है. कार के प्राइस प्वाइंट के हिसाब से डिजाइन और टेक्नोलॉजी का अनूठा मेल है और यह इसकी बड़ी सफलता के पीछे एक बड़ा कारण है. भारी डिमांड के जवाब में, हमने वेटिंग पीरियड को कम से कम रखने के लिए अपने उत्पादन को भी बढ़ाया है ताकि हमारे ग्राहकों को अपनी पसंदीदा एसयूवी खरीदने के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े.


फीचर्स


इस एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 15 सेफ्टी फीचर्स और 17 एडीएएस लेवल 2 ऑटोनोमस फीचर्स मिलते हैं. इस एडीएएस तकनीक में फ्रंट कोलिशन वार्निंग एसिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं. अन्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में स्टैंडर्ड रूप में छह एयरबैग, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट मिलते हैं. साथ ही इसमें डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन फुली ऑटोमेटिक एसी और डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है. इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें :- अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकती BMW iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी 475 किमी तक की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI