Kia Seltos Facelift: आज लॉन्च होगी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, मुकाबला करने के लिए पहले से मौजूद हैं ये गाड़ियां
Kia Seltos Facelift Rivals: लॉन्चिंग के बाद घरेलु बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर और फॉक्सवैगन टाइगन जैसी गाड़ियों से होगा.
Upcoming Kia Car: किआ आज भारतीय कार बाजार में अपनी सॉनेट फेसलिफ्ट वर्जन को उतारने वाली है. हालांकि डेब्यू से पहले ही कंपनी अपनी इस कार का टीज़र जारी कर काफी कुछ खुलासा कर चुकी है. जिसमें इसके इंटीरियर, एक्सटीरियर डिजाइन के साथ-साथ इसमें मिलने वाले नए फीचर्स भी शामिल हैं.
इसलिए हमें पहले से पता है कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट फिर से डिजाइन की गयी एलईडी डीआरएल के साथ आने वाली है, जिसे इसकी अपडेटेड ग्रिल पर सेट किया गया है.
एक्सटीरियर-इंटीरियर डिजाइन
वहीं टीज़र वीडियो देखने से पता चलता है, कि इसमें दी गयी टेल लाइट भी नयी है, जिसे फ्रंट में दिए गए डीआरएल की तरह ही बीच तक डिजाइन किया है. वहीं इसके केबिन में इंफोटेनमेंट स्क्रीन और फुली डिजिटल कलर टीएफटी वाला कनेक्टेड ड्यूल डिस्प्ले सेटअप दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्स
हालांकि, इसमें जोड़ी गयी सबसे बड़ी चीज पैनोरमिक सनरूफ है. जोकि इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी हुंडई क्रेटा के नए जेनरेशन अवतार में देखने को मिलती है. हम इस नई किआ में एडीएएस फीचर के मिलने की भी उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटैक्शन जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं. हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसके अलावा ऑफर किये जाने वाले फीचर्स में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएएस, ट्रैक्शन कंट्रोल हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX एंकर्स भी शामिल हैं.
इंजन
मौजूदा सेल्टोस में दिया जाने वाला इंजन 1.5l फोर सिलिंडर पेट्रोल और डीजल इंजन है. जिसे 1.4l टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन को बंद करने के बाद लाया गया है, जो 140PS की पावर देने में सक्षम है. नई सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी अपनी इस नए वेरिएंट में 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन की पेशकश कर सकती है, जो 160PS की पावर देने में सक्षम हो सकता है. जिए कंपनी पहले से ही अपनी कैरेंस में ऑफर करती है.
इनसे होगा मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद घरेलु बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर और फॉक्सवैगन टाइगन जैसी गाड़ियों से होगा.