Kia EV6 Booking Reopen: भारत में इलैक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसी के चलते किआ इंडिया ने आज अपनी ईवी6 के लिए 15 अप्रैल को फिर से बुकिंग ओपन करने का एलान कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में पिछली साल जून में पेश किया था, जिसके लिमिटेड मॉडल (100) की बिक्री की जानी थी. हालांकि कंपनी पहले ही इसके चार गुना यूनिट्स (432) की बिक्री कर चुकी है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार की कीमत 60.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.


किआ ईवी6 पावर पैक और रेंज


कंपनी अपनी इस कार में 77.4kWh का बैटरी पैक देती है, जिसकी सिंगल चार्ज पर ARAI सर्टिफाइड रेंज 708 किलोमीटर की है. ये क्रॉसओवर दो वेरिएंट में ऑफर की जाती है. पहला रियर व्हील ड्राइव (RWD)  वर्जन जिसमें सिंगल मोटर मिलती है जो 229bhp और 350Nm की पावर देती है. वहीं दूसरा ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट जो ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आता है और 325bhp और 605Nm की पावर देती है.




किआ ईवी6 फीचर्स और कीमत


इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 12.3 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है जिसमें एक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. ये कार ADAS सेफ्टी फीचर से भी लैस है. इसके अलावा इसमें 14-स्पीकर वाला मेरीडियन साउंड सिस्टम भी मौजूद है. इस कार के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 60.95 लाख रुपये और आल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 64.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. 


इन लग्जरी कारों से होता है इसका मुकाबला


किआ ईवी6 से मुकाबला करने वाली लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में ऑडी क्यू5, ऑडी ए6, वॉल्वो एक्ससी40, वॉल्वो एक्ससी60, वॉल्वो एक्ससी40, रीचार्ज बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज-बेंज जीएलई जैसी गाड़ियों से होता है.




यह भी पढ़ें- Kawasaki Vulcan S 2023: कहीं यही तो नहीं है वो बाइक, जिसका आप इंतजार कर रहे थे! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI