Price Hike on Kia Cars: किया ने भारत के ऑटो बाजार में बहुत ही तेजी से अपनी जगह बनायी है. वहीं, ग्राहक भी किआ की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली कारों को काफी पसंद करते हैं. लेकिन, कंपनी ने नए साल में किया की कार खरीदने वाले ग्राहकों को कारों की कीमत बढाकर झटका दे दिया. किआ ने अपनी किस कार पर कितने दाम बढ़ाए. आगे हम इसे डिटेल में बताने जा रहे हैं.


किआ कैरेंस


कंपनी ने कैरेंस के सभी 1.5-L पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स की कीमतों में 20,000 रुपये तक की वृद्धि कर दी है. वहीं, इसके 1.4-L टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 25,000 रुपये तक की वृद्धि कर दी है. इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 45,000 रुपये एक्स शोरूम तक बढ़ा दी गई है. अब, किआ कैरेंस की नई एक्स-शोरूम कीमतें 10.20 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये तक है.


किआ सोनेट


किआ के इस नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5-L पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये और 1.0-L टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. अब किआ सोनेट की शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.


किआ सेल्टोस


ये कार के 1.5-L डीज़ल, 1.4-L टर्बो-पेट्रोल और 1.5-L पेट्रोल के तीन इंजन में आती है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत में 50,000 से रुपये और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 20,000 रुपये और टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए 40,000 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. अब किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये है.


किआ ईवी9


अब किआ की GT लाइन और GT लाइन एडब्ल्यूडी वेरीएंट्स पर 1 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी है. किआ अगले हफ्ते होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2023 में 11 जनवरी को नई-जनरेशन किआ कार्निवल और किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को भी पेश करने वाली है. 


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हो सकती है टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर CNG, मारूति की XL6 को देगी टक्कर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI