(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kia India ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च की खास स्कीम, महीने भर चलाएं कार, पसंद नहीं आने पर कंपनी को लौटाएं
यह स्कीम वर्तमान में किआ कार्निवल और इसके सभी वेरिएंट पर ही लागू होगा. इस योजना के तहत, निजी खरीदार कार्निवल को वापस कर सकते हैं यदि वे खरीदने की तारीख से 30 दिनों के बाद तक इससे खुश नहीं हैं.
किआ इंडिया ने एक अनोखी योजना शुरू की है जहां आप कार खरीदने के 30 दिनों के बाद भी इसे वापस कर सकते हैं. कंपनी ने इस स्कीम का नाम 'संतुष्टि गारंटी योजना' रखा है. यह पहली बार है जब किसी नए कार को खरीदने पर इस तरह का स्कीम दी जा रही है.
यह स्कीम वर्तमान में किआ कार्निवल और इसके सभी वेरिएंट पर ही लागू होगा. इस योजना के तहत, निजी खरीदार कार्निवल को वापस कर सकते हैं यदि वे खरीदने की तारीख से 30 दिनों के बाद तक इससे खुश नहीं हैं.
किआ का कहना है कि यह वाहन के पंजीकरण और वित्त आदि के लिए किए गए एक्स-शोरूम लागत और ओवरहेड लागत का 95% कवर करेगा. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें हैं जैसे कार लौटाते वक्त यह सुनिश्चित करना होगा कि कार 1500 किलोमीटर से अधिक नहीं चली हो और इसे किसी तरह से नुकसान भी नहीं पहुंचा हो.
इसके अलावा, सभी दस्तावेज और शुल्क सहित वाहन के हस्तांतरण के लिए मालिक की सहमति भी जरूरी होगी. यह भी जरूरी होगा कि फाइनेंसर की तरफ से एनओसी सबमिट की जाए.
कार्निवल एक लक्जरी एमपीवी है और अब तक 6,200 यूनिट्स इसकी बिक चुकी है. यह तीन ट्रिम्स के साथ पेश किया जाता है - प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोसिन. ये कार कई सिटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ मौजूद है.
ऐसा माना जाता है कि इसका सबसे शानदार संस्करण लिमोसिन है जो कैप्टन सीट के साथ आती है. इसमें और भी कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं. इस कार को भारत में डीजल इंजन के साथ एक स्टैंडर्ड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
इसकी कीमत 24.9 लाख रुपये से शुरू होती है और 33.9 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि ये आपके लिए एक अच्छा सौदा हो सकता है. 30 दिन कार चलाएं और अगर आपको इसमें कमी लगती है तो वापस कर 95 प्रतिशत दाम वापस ले सकते हैं.