Kia India Sales Report June 2024: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपनी जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने पिछले महीने 21,300 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है जो जून 2023 के मुकाबले 9.8 फीसदी ज्यादा है यानी कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल जून में 9.8 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है. वहीं कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही किआ सॉनेट जिसकी पिछले महीने 9816 यूनिट्स बिकी हैं.


पूरे साल की बिक्री में भी हुआ इजाफा


किआ इंडिया ने H1 2024 में 126,137 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है जो पिछले आधे साल की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी की H1 बिक्री में सॉनेट का सबसे बड़ा योगदान है. किआ सॉनेट की बिक्री 43 फीसदी रही है. इसके बाद सेल्टोस और कैरेंस का नंबर आता है जिसकी बिक्री क्रमश: 32 प्रतिशत और 25 प्रतिशत रही है. किआ का यह काफी बेहतरीन प्रदर्शन है जिससे यह पता चलता है कि कंपनी की गाड़ियों लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. वहीं कंपनी भी लोगों के अनुसार गाड़ियों का निर्माण कर रही हैं.


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ी मांग


किआ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने कुल 3206 यूनिट्स का निर्यात किया है. वहीं H1 2024 के लिए कंपनी का निर्यात आंकड़ा 12,026 यूनिट्स रहा है.


कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने क्या कहा


किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नेशनल हेड सेल्स एंड मार्केटिंग श्री हरदीप सिंह बरार ने कहा कि "हमने H1 2024 में मासिक बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी है जिसमें औसत मासिक बिक्री 21,000 यूनिट्स से भी अधिक रही है. हमारी गाड़ियों ने पूरे साल लोगों को काफी आकर्षित किया है, जिसकी मदद से मजबूत बिक्री बनी रहती है. हम साल के बाकी समय के लिए इस सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने का सार्थक प्रयास करेंगे. हाल ही में किआ इंडिया ने अपने अनंतपुर प्लांट से 100 से अधिक बाजारों में 2.5 लाख यूनिट्स निर्यात करने का माइलस्टोन प्राप्त किया है.


किआ इंडिया का आंद्र प्रदेश सरकार से करार


अप्रैल 2017 में किआ इंडिया ने आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था जिसमें कंपनी अनंतपुर जिले में एक नई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जा सके. किआ ने अगस्त 2019 में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया और अब इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 300,000 यूनिट्स है. अब तक किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में पांच वाहनों को उतारा है. इसमें सेल्टोस, कार्निवल, सॉनेट, कैरेंस और ईवी6. किआ इंडिया ने अपने अनंतपुर प्लांट से 1.2 मिलियन से अधिक वाहनों की आपूर्ति पूरी की है जिसमें 9.8 लाख से अधिक घरेलू बिक्री और 2.5 लाख से अधिक निर्यात शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: डुअल डिस्क ब्रेक के साथ आई नई Hero Karizma Centennial, सिर्फ ये लोग ही ख़रीद पाएंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI