Kia Seltos ने लॉन्च किए दो नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स, बजट फ्रेंडली हैं ये मॉडल्स
Kia Seltos New Automatic Cars: किआ सेल्टोस ने नए फीचर्स और नई कीमतों के साथ मार्केट में दो नई ऑटोमेटिक कार लॉन्च की हैं. इसके इंजन को चालू और बंद करने के लिए कार में स्मार्ट की (key) भी दी गई है.
Kia Seltos New Automatic Cars: किआ इंडिया ने भारत में दो नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की लॉन्चिंग की है. कार निर्माता कंपनी ने दो नई किआ सेल्टोस एसयूवी मार्केट में उतारी हैं. इसके दो मॉडल में एक HTK+ पेट्रोल CVT और दूसरा HTK+ डीजल AT ये वेरिएंट्स शामिल हैं. ऑटोमेटिक मॉडल में दोनों वेरिएंट्स की ही प्राइस रेंज को बजट फ्रेंडली रखा गया है.
किआ सेल्टोस ऑटोमेटिक कार का पावरट्रेन
किआ सेल्टोस की ऑटोमेटिक कार का पेट्रोल वेरिएंट HTK+ iVT है. इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 114 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं किआ सेल्टोस का डीजल वेरिएंट HTK+ AT है. इस मॉडल में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन लगा है. इसके आउटपुट में 115 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क मिलता है.
किआ के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के फीचर्स
किआ सेल्टोस के HTK प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इसमें इंजन को चालू और बंद करने के लिए स्मार्ट की (smart key) भी दी गई है. साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs, रीयर वाइपर और वॉशर जैसे कई फीचर्स से लैस ये मॉडल हैं. इन मॉडल्स में DRLs के साथ में LED हेडलाइट्स भी लगी हैं.
बजट फ्रेंडली हैं ये मॉडल
किआ ने अपने दोनों ऑटोमेटिक मॉडल्स को बेहतर रेंज दी है. इन मॉडल्स को बजट फ्रेंडली कहा जा सकता है. सेल्टोस के HTK+ के दोनों वेरिएंट्स की कीमत सामने आ गई हैं. HTK+ पेट्रोल CVT की एक्स-शोरूम प्राइस 15.40 लाख रुपये है और HTK+ डीजल AT की एक्स-शोरूम प्राइस 16.90 लाख रुपये है.
किआ बढ़ाएगी गाड़ियों की कीमत
कार निर्माता कंपनी किआ ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने वाली है. अगले महीने अप्रैल से ही कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस साल में पहली बार किआ की गाड़ियों की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है. किआ देश और विदेश में कुल मिलाकर 1.16 मिलियन यूनिट्स की सेल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
Toyota Hilux EV: टोयोटा हिलक्स पिक-अप का इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगी कंपनी, अगले साल के अंत तक होगा लॉन्च