New Kia Carens: नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हो गयी किआ कैरेंस, मुकाबले के लिए पहले से तैयार हैं ये गाड़ियां
किआ कैरेंस कार का अपने सेगमेंट की कारों में हुंडई अल्कजार, मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो जैसी कारों से मुकाबला होता है.

New Kia Car with Updated Engine: हाल ही में हुंडई ने अपने 2.0L इंजन को डिस्कन्टिन्यू कर अल्कजार को नए आरडीई नॉर्म्स के मुताबिक 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 16.75 लाख रुपये एक्सशोरूम है.
वहीं किआ ने भी बिना की शोर-शराबे के साथ ही सामान इंजन क्षमता वाली 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन किआ कैरेंस को लॉन्च कर दिया. हालांकि कंपनी ने नए आरडीई नियमों के चलते इसका 1.4 टर्बो इंजन को डिस्कन्टिन्यू कर दिया. नई कारेन्स की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये एक्सशोरूम है. नए इंजन वाली कार को कंपनी ने चार प्रीमियम, प्रेस्टीज, लग्जरी और लग्जरी प्लस वेरिएंट्स में पेश किया है.
इंजन
नई किआ कैरेंस का 1.5 टर्बो इंजन 160bhp की पावर और 260NM का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. इसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. इस एमपीवी कार में नया इंजन देने के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वहीं इसमें दो इंजन और ऑफर किये गए हैं, जिनमें पहला 1.5 टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन जो 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. इसके साथ 6-स्पीड आइएमटी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं दूसरा 1.5L पेट्रोल इंजन, जो 115bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
फीचर्स
वहीं फीचर्स की बात करें तो, इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टच-स्क्रीन सिस्टम, एपल कार प्ले और एंड्राइड सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियरव्यू कैमरा, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हिल स्टार्ट, डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फीचर्स भी मौजूद हैं.
इनसे होता है मुकाबला
किआ कैरेंस कार का अपने सेगमेंट की कारों में हुंडई अल्कजार, मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो जैसी कारों से मुकाबला होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

