New Kia Carens: ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स ने हाल ही में अपने लाइनअप में एक नए लग्जरी कैरेंस MPV मॉडल (O) वेरिएंट को शामिल किया है, जिसे इसी कार के दो सबसे टॉप वेरिएंट्स, लग्जरी और लग्जरी+ के बीच रखा जा सकता है. कैरेंस सीरीज में लॉन्च हुई इस नयी कार की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये है जो 17.70 लाख तक जाती है.
कैरेंस लग्जरी (ओ) नए फीचर्स
कंपनी की ये नई कार इसके टॉप 2 वेरिएंट (लग्जरी और लग्जरी प्लस के बीच) की है. इसमें लक्जरी ट्रिम के मुकाबले सनरूफ और सिलेक्टेड ड्राइव मोड के हिसाब से चेंज होने वाली एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गयी है. कंपनी इसके लग्जरी ट्रिम में 6-सीटर कॉन्फिगरेशन देती है, लेकिन लक्जरी (ओ) को 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा लक्जरी (ओ) में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स नहीं दिए गए, जो सभी टॉप-ऑफ-द-लाइन कैरेंस लग्जरी प्लस में मौजूद हैं.
कैरेंस लग्जरी (ओ) के फीचर्स
फीचर्स के मामले में ये कार अपने बाकी मॉडल की तरह ही है. लक्जरी (ओ) में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए कर्टेन एयरबैग, एबीएस, ईएसई, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट, 4.2-इंच कलर MID, क्रूज कंट्रोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, सेकंड सीट रो के लिए सीट बैक टेबल, रियर व्यू कैमरा, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इसके सभी चार व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं, जो 16 इंच क्रिस्टल कट एलॉय को स्पोर्ट करते हैं. साथ ही इसकी सभी सीटें 3-पॉइंट सीट बेल्ट से लैस हैं. इसके अलावा इसमें लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील जो टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्ट करने वाला है. यह वेरिएंट पहले और दूसरे दोनों रो में कूल्ड कप होल्डर के साथ आता है. इस ट्रिम में 4 स्पीकर, 2 ट्वीटर और 5 USB C-टाइप चार्जर के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है.
कैरेंस (ओ) इंजन ऑप्शन
कंपनी ने अपने इस में कुछ मैनुअल को iMT गियरबॉक्स से बदल दिया है. अब नया लक्जरी (ओ) वेरिएंट केवल ऑटोमैटिक कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है, जिसमें कोई मैनुअल या iMT उपलब्ध नहीं है. इसमें 1.5-L, टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है, जो 160hp की अधिकतम पावर और 253 Nm का टार्क प्रोड्यूस कर सकता है. जबकि 116 hp पावर वाले, 1.5-L डीजल इंजन को 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ जोड़ा गया है.
कैरेंस (ओ) कीमत
7-स्पीड DCT के साथ 1.5-L, टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. जबकि 1.5-L, डीजल के साथ 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 17.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इनसे होगी टक्कर
इस कार का मुकाबला घरेलू बाजार में मौजूद मारुति सुजुकी की अर्टिगा और एक्सएल6 से होगा.
यह भी पढ़ें :- सुजुकी ने लॉन्च की 2023 हायाबुसा, मिले हैं कई बड़े अपडेट्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI