सनरूफ वेरिएंट में लॉन्च हुई Kia Sonet, इन गाड़ियों से होगा आमना-सामना
Kia Sonet Rivals: किआ सॉनेट सनरूफ से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Kia Sonet With Sunroof: किआ अपनी सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्टेड वेरिएंट पर काम कर रही, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. वहीं, दूसरी तरफ किआ ने आज भारतीय बाजार में सॉनेट के सनरूफ वेरिएंट को लॉन्च कर दिया. जिसे कंपनी ने अपनी सॉनेट के स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 एचटीके+ वेरिएंट में पेश किया है. जिसकी कीमत 9.76 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है.
3.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
अपनी केटेगरी में किआ सॉनेट बेस्ट सेलिंग मॉडल है. यही वजह है कि, कंपनी 2020 में इसे लॉन्च करने के बाद से अब तक 3.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर कर चुकी है. इस समय ग्राहक नई कार खरीदने से पहले सनरूफ फीचर की डिमांड करता है. किआ सॉनेट में इस फीचर की पेशकश के बाद, किआ सोनेट एसयूवी की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
किआ सॉनेट इंजन
किआ सॉनेट सनरूफ वेरिएंट को पावर देने के लिए स्मार्टस्ट्रीम 1.2l 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 83 PS की मैक्सिमम पावर और 11 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है.
किआ सॉनेट केबिन फीचर्स
वहीं इसके केबिन में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम, 4 स्पीकर्स के साथ 2 ट्वीटर्स, फुली ऑटोमेटिक एसी और ऑटोमेटिक हैडलैंप्स मिलते हैं. इसके अलावा किआ जीरो डाउन पेमेंट के साथ 3 साल मेंटेनेंस और 5 साल की कवरेज वारंटी भी ऑफर कर रही है.
इनसे होगा मुकाबला
किआ सॉनेट सनरूफ से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.