Kia Car: किआ ने भारत में सोनेट के नए एडिशन Aurochs को लॉन्च कर दिया है. ये नया एडिशन पहले से मौजूद एचटीएक्स वेरिएंट पर बेस्ड है और इसे लाइनअप में एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस के बीच में रखा जायेगा.


किआ सोनेट औरोक्स कीमत


किआ ने अपने इस नए वेरिएंट को चार एडिशन में पेश किया है, जिसकी कीमत 11.85 लाख रुपये से लेकर 13.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.


किआ सोनेट औरोक्स डिजाइन


किआ सोनेट के इस नए एडिशन में कुछ कॉस्मिक अपडेट्स के साथ पेश किया गया है. जिसमें मस्कुलर फ्रंट, रियर स्किड प्लेट्स, डोर सिल्स, सेंटर व्हील कैप्स और फ्रंट बम्पर पर टंगेरिन इंसर्ट्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इस एसयूवी में टंगेरिन एक्सेंट में औरोक्स बैजिंग भी देखने को मिलती है. इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें औरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटा ग्रे और ग्लेशियर वाइट पर्ल हैं.


किआ सोनेट औरोक्स इंटीरियर फीचर्स


नए एडिशन के केबिन फीचर्स की बात करें तो, इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता. ये मौजूद वेरिएंट के सामान ही है. जिसमें एंड्राइड और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एलईडी हैडलैंप्स, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स मौजूद हैं.


किआ सोनेट औरोक्स सेफ्टी फीचर्स


इस नए एडिशन में सेफ्टी फीचर के तौर पर चार एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी सीट्स के लिए थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


किआ सोनेट औरोक्स इंजन


नए किआ सॉनेट औरोक्स एडिशन में 1.0l टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.5l टर्बो डीजल इंजन जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. दोनों इंजन को 6-स्पीड iMT के साथ जोड़ा गया है.


इनसे होगा मुकाबला


इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, रेनॉ किगर और निसान मैग्नइट जैसी गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें- 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है फॉक्सवैगन, सबसे पहले आएगी टिगुआन ईवी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI