Kia मोटर्स ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6, सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ेगी 97kmph की रफ्तार
Kia मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी नई सेडान कार All-electric EV6 लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 30 से 35 लाख रुपये की बीच तय की गई है. आइए जानते हैं ये कार भारत में कब एंट्री करेगी.
![Kia मोटर्स ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6, सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ेगी 97kmph की रफ्तार Kia launches new sedan car all-electric EV6 in domestic market, know price and features Kia मोटर्स ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6, सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ेगी 97kmph की रफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/610cf02518c439aefe9e7b55695e745e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai के बाद साउथ कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने घरेलू बाजार में अपनी नई सेडान कार All-electric EV6 को लॉन्च कर दिया है. इसे साल के आखिर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी. कंपनी के मुताबिक किआ को घरेलू बाजार में ईवी6 के लिए 30,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर और यूरोप और यूएस में कुल 8,800 प्री-ऑर्डर मिले हैं. इसकी कीमत भारत के हिसाब से करीब 30 से 36 लाख रुपये तय की गई है.
मिलेंगे ये फीचर्स
Kia ने All-electric EV6 को दो तरह के बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें एक स्टैंडर्ड 58 किलोवाट हावर (kWh) बैटरी पैक और एक लॉन्ग रेंज 77.4-KWh One बैटरी पैक शामिल है. इसमें 58-kWh और 77.4-kWh मॉडल में एक बार चार्ज करने पर 370 किलोमीटर और 475 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. EV6 में दूसरे इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में ज्यादा स्पेस, फीचर्स और बेहतरीन इंटीरियर दिया गया है.
18 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 338 KM
Kia की All-electric EV6 सेडान कार में 5.2 सेकेंड में जीरो से 60 मील (करीब 97 किलोमीटर) प्रति घंटे की स्पीड मिलने का दावा किया गया है. यही नहीं इस कार को महज 18 मिनट चार्ज कर के 338 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी इसकी बैटरी पर 10 साल की वारंटी दे रही है.
इससे होगी टक्कर
Kia की All-electric EV6 की टक्ककर भारत में MG Hector से होगी. यह कार एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. इसका इंटीरियर और डिजाइन बहुत शानदार है. इस 5 सीटर कार में 1956 CC का इंजन दिया गया है. इस कार की कीमत 12-18 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Car Tips: ये पांच आदतें आपकी गाड़ी की उम्र को कर देती हैं कम, कहीं आप तो नहीं करते ऐसा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)