Kia Seltos: भारत में किआ सेल्टोस की बिक्री 2019 से की जा रही है. तब से लेकर अब तक इसमें कोई बड़ा अपडेट देखने को नहीं मिला है. मिड साइज सेगमेंट में सेल्टोस की एंट्री इसकी सफलता सफलता का सबसे बड़ा कारण बनी, हालांकि अब इस सेगमेंट में नए-नए ऑप्शन की भरमार है और ऑटोमोबाइल कंपनियां एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं. इसीलिए इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाये रखने के लिए कंपनी अगले महीने भारत में किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वेरिएंट का डेब्यू करने जा रही है.


ग्लोबली 2022 में ही पेश हो चुका है ये मॉडल


हालांकि कंपनी अपनी इस कार को लॉस एंजिल्स ऑटो एक्सपो 2022 में ही पेश कर चुकी है. जिसके मुताबिक, इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं, साथ ही इसमें कुछ मैकेनिकल बदलाव भी किये गए हैं.


इसलिए ये उम्मीद की जा रही है, कि इसमें भी ग्लोबल वेरिएंट से काफी कुछ लिया जा सकता है, जोकि कुछ स्पाई तस्वीरों को देखने से भी पता चलता है. नए फेसलिफ्ट वेरिएंट के फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल के साथ, बदले हुए हेडलैंप्स, इसमें दी गयी एलईडी डीआरएल को को ग्रिल के साथ मर्ज किया गया है. वहीं इसके साइड प्रोफाइल के साथ बिना छेड़छाड़ के पहले जैसा ही रखा गया है. हालांकि इसमें नए अलॉय व्हील को शामिल किया गया है. इसके बैक साइड की बात करें तो, इसमें नई एलईडी टेल लाइट देखने को मिल सकती है, जोकि पूरी चौड़ाई वाली हो सकती है.


वहीं इसके अलावा इसमें मिलने वाले नए फीचर्स की बात करें तो, इसमें 2 नई डिजाइन वाली पैनोरमिक डिस्प्ले देखने को मिल सकती हैं. जिसमें एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसके अलावा इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ एडीएएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.


वहीं इसके इंजन की बात करें तो, कंपनी भारत में इसके मौजूदा वेरिएंट में 1.5l पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है. जबकि इसके नए वेरिएंट में 1.5l पेट्रोल टर्बो इंजन के मिलने की उम्मीद की जा रही है, जो इसे 160Ps की पावर देने में सक्षम हो सकता है. कंपनी इस इंजन का प्रयोग पहले से अपनी किआ कैरेंस में कर रही है.


भारतीय बाजार में जल्द आने वाली किआ फेसलिफ्ट सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशॉक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें :- भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 फुल साइज एसयूवी, फॉर्च्यूनर है सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI