Kia Seltos ने दिखाया जलवा, बिक्री के मामले में बाकी कंपनियों को छोड़ा पीछे !
साल 2019 में भारत में कदम रखने के बाद Kia Seltos इस समय ग्राहकों की पसंदीदा SUV बन चुकी है.अब तक कंपनी इस गाड़ी की 75,000 यूनिट्स बिक चुकी है.
नई दिल्ली: किआ मोटर्स ने भारत में कदम रखते ही कामयाबी का स्वाद ऐसा चखा की लगतार यह स्वाद बढ़ता ही जा रहा है. बेहतरीन प्रोडक्ट्स के साथ बढ़िया सेल भारत में देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इस गाड़ी की डिमांड बढ़ने लगी है.
कंपनी अब तक सेल्टॉस की 75,000 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है और इसके लिए करीब 7 महीने का ही समय लगा है. जबकि इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी लग्जरी MPV कार्निवाल को लॉन्च किया था. कार्निवाल में कई ऐसे फीचर्स शामिल किये गये हैं जो इसे सबसे खास MPV बनाते हैं. कार्निवाल, कंपनी का दूसरा मॉडल है भारत के लिए.
क्या कहते हैं आंकड़े
- अगस्त 2019 में 6,236 यूनिट्स की बिक्री
- सितंबर 2019 में 7,554 यूनिट्स की बिक्री
- अक्टूबर 2019 में 14,005 यूनिट्स की बिक्री
- नवंबर 20198 में 12786 यूनिट्स की बिक्री
- दिसंबर 2020 में 4,645 यूनिट्स की बिक्री
- जनवरी 2020 में 15,000 यूनिट्स की बिक्री
- फरवरी 2020 में 15,644 यूनिट्स की बिक्री
बिक्री के मामले में अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ा
किआ मोटर्स ने बिक्री के मामले में ने टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ा है. लेकिन कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई से पीछे है. इस समय तमाम ऑटो कंपनियां कोरोना वायरस की वजह से बिक्री में कमी देखने को मिली है.
किआ ला रही है छोटी एसयूवी
ऑटो एक्सपो 2020 में किआ मोटर्स ने अपनी नई SUV, Sonet के पर्दा उठाया था. इस समय इस मॉडल की टेस्टिंग चल रही है. माना जा रहा है कि कंपनी इस साल अगस्त में अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर Sonet को लॉन्च करने की तैयारी कर सकती है.
यह भी पढ़े