ऑटो मार्केट में बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी Kia ने अपना नाम चेंज कर लिया है. सोमवार को कंपनी ने नाम बदलने की जानकारी दी. कंपनी के मुताबिक Kia मोटर्स अब Kia India प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जानी जाएगी. इसी नाम से अब कंपनी अपनी कारों को लॉन्च करेगी. इससे पहले कंपनी ने अपनी Kia Seltos और Kia Sonet को बाजार में नए लोगो के साथ बाजार में उतारा था.


नए नाम से होगा फायदा
Kia इंडिया का मानना है कि कंपनी को नए नाम और लोगो से अपने ब्रांड को बूस्ट करने में सहायता होगी. कंपनी आने वाली सभी SUV में नया लोगो इस्तेमाल करेगी. कंपनी का कहना है कि किआ इंडिया सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स, डिजीलट सर्विस और अपने बड़े नेटवर्क से अलग पहचान बनाएगी.


भारत में ही बनती हैं किआ की कारें
Kia India की कारें भारत में ही बनाई जाती हैं. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में कंपनी का एक बड़ा प्लांट है, जिसकी क्षमता हर साल तीन लाख कारें मैन्यूफैक्चरिंग करने की है. कंपनी ने दावा किया है कि अगले साल से हम पूरी रफ्तार से काम करना शुरू करेंगे.


Seltos का Nightfall एडिशन होगा लॉन्च
हाल ही में Seltos 2021 को कई बदलाव के साथ लॉन्च किया था. नए किआ सेल्टॉस में कंपनी ने कई बदलाव किए है. जिसमें आपको नई एसयूवी में पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है. साथ ही बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और कई दूसरे शानदार फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. अब खबर है कि कंपनी 2022 में सेल्टोस का Nightfall एडिशन लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. किआ अपने Nightfall एडिशन में स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, लेन असिस्टेंट फीचर सहित कई अपडेट फीचर्स भी देगी. वहीं कंपनी इस एसयूवी में 1.6T का इंजन दे सकती है, जो 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक से लैस हो सकती है. बता दें ये सभी फीचर्स बहुत ही कम एसयूवी में देखने को मिलते हैं. 


ये भी पढ़ें


Kia Seltos का नया Nightfall एडिशन 2022 में हो सकता है लॉन्च, Hyundai Creta से होगा मुकाबला


Mahindra Thar की बिक्री में इसलिए आ रहीं मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI