Kia Seltos Facelift Price: नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट ने अपने एडवांस लुक और फीचर्स के साथ एक अपडेटेड 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के दम पर बाजार पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. यह मॉडल लाइनअप अब सात ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर 19.80 लाख रुपये तक जाती है. हैरानी की बात यह है कि हाल ही में इसकी कीमतों में कुछ कटौती कर दी गई है, जो कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर लागू होती है. 


इन वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती 


1.5 पेट्रोल MT HTX, 1.5 टर्बो-पेट्रोल iMT HTX+, 1.5 टर्बो-पेट्रोल DCT GTX+(S), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल DCT GTX+, 1.5-लीटर डीजल iMT HTX+, और 1.5-लीटर डीजल AT GTX+(S)  सभी वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती देखी गई है, जिससे सेगमेंट में अपने कंप्टीटर के बीच एक एक अलग इंपैक्ट देखने को मिलेगा. हालांकि इसके अन्य वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह प्राइस एडजस्टमेंट एक ट्रेड-ऑफ के साथ आता है, क्योंकि एचटीएक्स और उससे ऊपर के वेरिएंट (एक्स-लाइन को छोड़कर) में अब सभी पावर विंडो के लिए वन-टच अप/डाउन फ़ंक्शन का फीचर नहीं मिलता है. इस कारण कीमत में यह कटौती कुछ हद तक सही मानी जा सकती है. 


ADAS से है लैस


इन बदलावों के बावजूद, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट बाजार में एक बेहतर ऑप्शन बनी हुई है. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) तकनीक और पैनोरमिक सनरूफ के साथ यह ज्यादा पॉपुलर है. एडीएएस सुइट में लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट और कई अन्य एडवांस फीचर्स शामिल हैं, जो एसयूवी में सेफ्टी को बढ़ाते हैं. सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, रिमाइंडर के साथ सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं.


मिलते हैं शानदार फीचर्स


साथ ही इस एसयूवी में प्रीमियम फीचर्स की एक लंबी रेंज है, जिसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, साउंड मूड लैंप के साथ बोस 8-स्पीकर सिस्टम, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) यूनिट, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं. 


पावरट्रेन 


नई किआ सेल्टोस तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में मौजूद है, जिसमें एक एक 115bhp, 144Nm, 1.5-लीटर पेट्रोल, एक 116bhp, 250Nm, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल, और एक नया 160bhp, 253Nm, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है सिंपल एनर्जी, मिलेगी 150 किलोमीटर से ज्यादा रेंज


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI