Kia Motors Cars Export: किआ मोटर्स इंडिया भारत में निर्मित अपनी कारों की पूरी दुनिया में 95 से अधिक देशों में बिक्री करती है. इस सिलसिले में कंपनी अपनी करीब 2 लाख वाहनों को पिछले 4 सालों में विदेशों में एक्सपोर्ट कर चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा किआ सेल्टोस का निर्यात किया गया. कंपनी का यह मॉडल भारत में भी बहुत अधिक लोकप्रिय है. इस आंकड़े में केवल सेल्टोस की ही 1,35,885 यूनिट्स की अब तक बहुत से विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट किया जा चुका है. इस एसयूवी के साथ कंपनी भारत निर्मित अपनी 7 सीटर एमपीवी कैरेंस, सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट और लग्जरी एमपीवी कार्निवल को भी कई विदेशों बाजारों के लिए निर्यात करती है.


कंपनी ने दी जानकारी


कंपनी ने कुछ समय पहले ही यह जानकारी दी है कि उसने अनंतपुर, आंध्र प्रदेश में स्थित अपनी मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी से बनी अपनी  2 लाख से ज़्यादा कारों को ग्लोबल मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया है. इनमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी किआ सेल्टोस की रही. मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सेल्टोस भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे स्थान पर रही. यह कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. सेल्टोस की विदेशी और घरेलू बिक्री में क्रमशः 68% और 53% की हिस्सेदारी है.


कितनी है सेल्टोस की कीमत


किआ सेल्टोस भारत में 10.8 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यह कार बाजार में 7 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में मौजूद है. साथ ही इसमें दो इंजन का भी विकल्प मिलता है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं.


भारत बन रहा एक्सपोर्ट हब


सेल्टोस के साथ किआ 54,406 यूनिट के साथ दूसरे नंबर पर सोनेट और 8,230 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर कैरेंस की बिक्री करती है.  किआ मोटर्स का एक्सपोर्ट पिछले साल की आखिरी तिमाही के आधार पर 22% और वित्त वर्ष 2023 में 44% बढ़ा है. भारत में कंपनी के चीफ सेल्स एंड बिजनेस ऑफिसर, मायुंग-सिक सोहन ने कहा है कि इंडिया ग्लोबल मार्केट में एसयूवी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए  मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के लिए तैयार है. 


हुंडई क्रेटा से होता है मुकाबला


किआ सेल्टोस का भारत में हुंडई क्रेटा से मुकाबला होता है. इसमें भी एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- गर्मियों में अब सफर करना होगा आसान, कम कीमत में घर ले आइये AC सीटों वाली ये कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI