2023 Kia Seltos: किआ इंडिया इस साल जुलाई या अगस्त तक भारतीय बाजार में फेसलिफ्टेड सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. इस अपडेटेड एसयूवी को पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. यह अपडेटेड मॉडल दक्षिण कोरिया और यू.एस.ए. सहित कई चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बिक रही है. यह एसयूवी एक अपडेटेड स्टाइल, नए अडवांस इंटीरियर और एक नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. 


सेल्टोस फेसलिफ्ट डिजाइन


किआ इस एसयूवी के एक्स-लाइन एडिशन को भी अपडेट करेगी. जिसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. नया मॉडल ग्लोबल-स्पेक मॉडल से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आएगा. इसके फ्रंट फेशिया में मेश पैटर्न के साथ एक बड़े आकार का अपडेटेड ग्रिल मिलेगा. इसमें सिग्नेचर 'टाइगर नोज' डिज़ाइन और नए स्टाइल वाले एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप को ग्रिल के भीतर दिया जाएगा. इसके हेडलैंप अपने मूल शेप हैं, लेकिन इसमें नए अपडेटेड एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसमें नया स्टाइल वाला बम्पर दिया गया है जो नए सेंट्रल एयर-डैम और फॉग लैंप हाउसिंग को जोड़ता है. इसके रियर प्रोफाइल में बड़े बदलाव के साथ नए होरिजेंटल स्टैक्ड टेल-लैंप को एक लाइट बार के जरिए जोड़ा गया है. इस एसयूवी में नया टेलगेट और नया ड्यूल-टोन फिनिश रियर बम्पर भी मिलेगा. साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. 


फीचर्स


नई 2023 सेल्टोस इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए एक नए ट्विन, कनेक्टेड स्क्रीन लेआउट के साथ आएगी, जिसके लिए कंपनी डैशबोर्ड लेआउट को अपडेट करेगी, इसमें एक नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बेहतर इंटरफेस और कनेक्टिविटी विकल्प के साथ एक नया इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलेगा. ग्लोबल मॉडल के समान, नए सेल्टोस में स्लिमर सेंट्रल एयर-कॉन वेंट्स और एचवीएसी कंट्रोल के लिए एक अपडेटेड बटन मिलेगा. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में रोटरी ड्राइव सिलेक्टर के साथ एक नया सेंट्रल कंसोल मिलेगा. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई सेल्टोस फैक्ट्री-फिटेड पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी. साथ ही इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट सहित कई अन्य ADAS टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलेंगे.


पावरट्रेन


2023 किआ सेल्टोस में मौजूदा 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन मिलता रहेगा. जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प विकल्प उपलब्ध होगा. साथ ही इसमें मौजूदा 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन के स्थान पर एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 158bhp की पॉवर और 253 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करेगा. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा. 


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा. क्रेटा में भी सेल्टोस के समान पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. जबकि ग्रैंड विटारा में एक पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाईब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड सिस्टम का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- होंडा ने पेश की अपनी मिड साइज एसयूवी एलिवेट, इन शानदार फीचर्स से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI