Kia Upcoming Cars: किआ ने हाल ही में देश में इलेक्ट्रिक कारों के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम और निर्माण केंद्र के लिए 2,000 करोड़ रुपये के अपने नए इन्वेस्टमेंट की घोषणा की. कंपनी को 2025 तक दो नए मॉडलों के साथ अपने ईवी प्रोडक्ट के लाइनअप में विस्तार करना है. आने वाली किआ की ईवी यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन कंपनी के अनंतपुर स्थित प्लांट में किया जाएगा. वहीं AY कोड नाम वाली नई किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 


इस साल आएगी अपडेटेड सेल्टोस


किआ 2023 में, अपनी सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज़ एसयूवी सेल्टोस और केए4 (न्यू जेनरेशन कार्निवल) एमपीवी को बड़े अपडेट के साथ पेश कर सकती है. हालांकि इनकी लॉन्चिंग की तारीखों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार सेल्टोस फेसलिफ्ट इस साल के मध्य तक आ जाएगी, जबकि नई कार्निवल इस साल की दूसरी छमाही में पेश हो सकती है.


2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट


सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो न्यू-जेनरेशन हुंडई वरना और क्रेटा में भी देखने को मिलेगा. यह इंजन 160bhp की मैक्सिमम पॉवर और 253Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. साथ ही इस एसयूवी में 115bhp आउटपुट वाला 1.5L पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल iMT गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा. इस कार में नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सराउंड व्यू मॉनिटर, हाईवे ड्राइविंग असिस्टेंस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा. 


नई किआ KA4 


न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल अब नए नाम KA4 के साथ आएगी. इस कार को SUV जैसे लुक में डायमंड पैटर्न के साथ सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, लोअर एयर इनटेक पर क्रोम फिनिश, स्लीक हेडलैंप, एक फॉक्स स्किड प्लेट,  ब्लैक फिनिश में ए-बी और डी-पिलर्स और एलईडी लाइट बार के साथ टेललैंप्स दिए जाएंगे. इसके केबिन में दो 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स और ADAS सहित कई फीचर्स दिए जाएंगे. यह MPV 7, 9 और 11 जैसे तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन में आएगी. नई Kia KA4 में एक टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 199bhp और 440Nm का आउटपुट देने में सक्षम होगा. यह एल्यूमीनियम ब्लॉक से बने होने के कारण मौजूदा इंजन से 20 किलोग्राम हल्का होगा.  


हुंडई क्रेटा से होगी टक्कर


नई सेल्टोस का मुकाबला हुंडई की क्रेटा से होगा, इस कार में भी सेल्टोस वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है, साथ ही लुक को छोड़कर इसकी अन्य खूबियां भी काफी हद तक सेल्टोस से मिलती जुलती हैं.


यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन लॉन्च कर सकती है नई 7 सीटर एमपीवी, मारुति अर्टिगा से होगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI